बरेली में जन्मे ‘हार्लेक्विन बेबी’ को देखकर डॉक्टर भी सहमे, 30 लाख में से एक बच्चा होता है ऐसा
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में अस्पताल में एक महिला ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसे देख अस्पताल में हड़कंप मच गया. डॉक्टर…
ADVERTISEMENT
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में अस्पताल में एक महिला ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसे देख अस्पताल में हड़कंप मच गया. डॉक्टर भी बच्चे को देख हैरान रह गए. जैसे ही परिजनों ने नवजात को देखा तो वह सकते में आ गए. दरअसल नवजात देखने में किसी एलियन जैसा दिख रहा था. नवजात की त्वचा सफेद रंग की थी तो वहीं आंखे किसी एलियन की तरह थी.
मिली जानकारी के मुताबिक, जन्म के बाद से ही बच्चे की त्वचा से खून आ रहा था. उसकी शक्ल काफी अजीब और डरावनी थी. डॉक्टर समेत अस्पताल स्टॉफ बच्चे को देखकर हैरान थे. इस बच्चे के जन्म के बाद ही पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया है.
दिखने में एलियन जैसा है नवजात
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. यह थाना बहेड़ी के भुजिया गांव में रहने वाले एक परिवार में बच्चे के जन्म की तैयारियां चल रही थी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन बच्चे के जन्म के बाद ये सारी खुशियां मातम में बदल गई. दरअसल जिस बच्चे ने जन्म लिया वह एक साधारण बच्चा नहीं था. बच्चा काफी अजीबो-गरीब था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि नवजात को देखते ही डॉक्टर्स समेत परिजनों के भी पैरों तले जमीन खिसक गई. बच्चे की खाल सफेद थी तो वहीं उसकी आंखें किसी एलियन की तरह थी. उसकी खाल से खून आ रहा था. बच्चे की शक्ल भी काफी डरावनी थी.
3 लाख में होता है एक बच्चे का जन्म
मिली जानकारी के मुताबिक, ये नवजात दुर्लभ विकास से ग्रसित हार्लेक्विन बेबी था. डॉक्टरों के मुताबिक, 3 लाख में से किसी एक बच्चे का जन्म इस तरह से होता है. बरेली में इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. जन्म के कुछ देर बाद ही इस तरह के बच्चों की मौत हो जाती है. डॉक्टर्स के मुताबिक, ऐसे जन्मे बच्चों को हार्लेक्विन इक्थियोसिस बेबी कहा जाता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT