बृजभूषण ने साक्षी, बजरंग और विनेश को लेकर सुना दी अंदर की कहानी, वीडियो में सबकुछ बताया
कुश्ती संघ के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने धरने पर बैठे ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग…
ADVERTISEMENT
कुश्ती संघ के प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने धरने पर बैठे ओलंपियन पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया को निशाने पर लिया है. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने इशारों ही इशारों में इन खिलाड़ियों पर आरोप भी लगाया है. बता दें कि कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है. वीडियो में वह हरियाणा और पश्चिम यूपी के खाप चौधरियों और जाट समाज को संबोधित करते हुए अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने ओलंपियन खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात बोली.
इस दौरान कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने धरना दे रहे खिलाड़ियों को लेकर कहा कि ये खिलाड़ी सब भूल गए. अचानक बदल गए. ये कभी अपने घर की समस्या तक बताते थे, लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया. इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में इन खिलाड़ियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया.
बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को लेकर बोला कि अगर इन खिलाड़ियों को खास सुविधाएं नहीं दी गई होती तो इनके पास कॉमनवेल्थ मेडल नहीं होता.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बजरंय भैया अगर ट्रायल कर दी गई होती तो…
बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पूनिया को लेकर कहा कि बजरंग भैया, अगर पूरी ट्रायल करा दी गई होती तो पता चल जाता. विनेश की पूरी ट्रायल करा दी गई होती को पता चल जाता. साक्षी आप तो सब भूल ही गईं.
BJP सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में किसान संगठन भी उतर आए हैं। इस बीच बीजेपी सांसद ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं जूनियर पहलवानों की लड़ाई लड़ रहा हूं धरना दे रहे पहलवान बीत चुके हैं।#BrijBhushanSharanSingh #JantarMantar pic.twitter.com/CKAmgHMEdJ
— UP Tak (@UPTakOfficial) May 7, 2023
ADVERTISEMENT
नियम बदला गया तो सब बदल गया- बृजभूषण शरण
इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने धरना दे रहे इन खिलाड़ियों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नियम बदल दिया गया है, इसलिए सब बदल गया है. उन्होंने आगे कहा कि कैंप में आने के लिए अब नेशनल खेलना पड़ेगा. अगर नेशनल नहीं खेलोंगे तो मेडिकल दस्तावेज जमा करना पड़ेगा. बस सब इसी का खेल है.अब किसी को भी नियम में छूट नहीं दी जाएगी. सभी को नेशनल लड़कर आना होगा. ट्रायल में जैसे सभी बच्चे कुश्ती लड़ते हैं, वैसे इन्हें भी लड़ना पड़ेगा.
साक्षी के एक गेम को लेकर ये कहानी सुनाई
इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने साक्षी मलिक को उनकी एक कुश्ती के बारे में याद दिलाया. उन्होंने कहा कि जिस समय साक्षी मलिक कुश्ती लड़ रही थी, तब कोच ने आपको एक प्वाइंट दिया था. मगर आपके 4 प्वाइंट बनते थे. मैंने फोरन कोच से कहा कि देखों 4 प्वाइंट हैं. तब आपको 4 प्वाइंट दिए गए. आप सब भूल गईं.
ADVERTISEMENT
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि इन पहलवानों के पास सब कुछ है. द्रोणाचार्य, पद्मश्री से लेकर अर्जुन अवार्ड तक सब इनके पास है. मैं गरीब बच्चों की लड़ाई लड़ रहा हूं.
ADVERTISEMENT