इटावा: ‘आदिपुरुष’ का विरोध हुआ तेज, BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने फिल्म पर कही ये बड़ी बात
साउथ के सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान के लीड रोल वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होते ही ये फिल्म विवादों में घिर गयी…
ADVERTISEMENT
साउथ के सुपरस्टार प्रभास और सैफ अली खान के लीड रोल वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज होते ही ये फिल्म विवादों में घिर गयी है. टीजर के रिलीज होने के बाद से ही इसकी काफी आलोचना की जा रही है बल्कि इसका विरोध भी शुरू हो चुका है. अब इस विवाद में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल हो गए हैं.
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को आदिपुरुष फिल्म के किरदारों पर कहा कि ऐसा लगता है कि जानबूझकर विवाद पैदा किए जाते हैं. फिल्म बनाना अपराध नहीं है पर जानबूझकर विवाद पैदा किया जाता है ताकि फिल्म चर्चा में आए. इसलिए इस प्रकार से फिल्म बनाते हैं. उन्होंने कहा कि इस फिल्म का विरोध जायज है.
बता दें कि इटावा में विजयदशमी पर्व पर क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के द्वारा एक कार्यक्रम में शामिल होने कैसरगंज लोकसभा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि फिल्म आदिपुरुष पर काफी बयान आ रहे हैं. हम लोगों के दिमाग में भगवान राम, कृष्ण, भगवान भोलेनाथ का एक स्वरूप चित्र मन में बना हुआ होता है और जो लोग इसे बिगाड़ने का काम करते हैं, उनका विरोध जायज है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भाजपा नेता ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के खराब स्वास्थ्य पर कहा कि उनके स्वास्थ्य को लेकर हम लोग चिंतित हैं. उनके बारे में टीवी पर लगातार दो-तीन दिन से देख रहे हैं. हम लोग चाहते हैं की नेता जी जल्द ही स्वस्थ हो जाए.
गौरतलब है कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) फिलहाल मेदांता में एडमिट हैं. मेदांता ने मंगलवार को मुलायम सिंह यादव का दूसरा हेल्थ बुलेटिन जारी किया था. इसके मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था.
अब कैसी है मुलायम सिंह यादव की तबीयत? अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं को दिया लेटेस्ट अपडेट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT