बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार कारों में भिड़ंत में 4 की दर्दनाक मौत

नाहिद अंसारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. हमीरपुर जिले से गुजरे बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस भीषण हादसे में एक महिला सहित चार लोगो की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. दुर्घटना इतनी भयानक थी की दोनो कारो के परखच्चे उड़ गए.

इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना पर एसडीएम, सीओ सहित पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद हैं.

बता दें कि हादसे में एक स्कार्पियो गाड़ी और डिजायर कार की आमने सामने भिडंत हुई है और दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि फतेहपुर निवासी आशीष कुमार अपनी रिश्तेदार अंजू, पत्नी सत्या और दीपक के साथ मध्यप्रदेश के दतिया स्थित पीतांबरा पीठ पर दर्शन कर के अपने घर फतेहपुर लौट रहे थे. तभी रास्ते में राठ कोतवाली क्षेत्र के जखेड़ी गांव स्थित बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो कार से उनकी कार की भिड़ंत हो गई.

इस हादसे में आशीष कुमार और पत्नी सत्या की मौके पर ही मौत हो गई. उनके साथ कार में सवार अंजू सिंह व दीपक मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरी कार में सवार रविंद्र शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा निवासी जनपद मुरैना मध्य प्रदेश व उनके साथ एक अज्ञात युवक की भी मौके पर मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर तारा सिंह पटेल ने बताया, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी जा रही है. मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

बाराबंकी: शादी से पहले हुआ कुछ ऐसा कि मंडप से दुल्हन छोड़कर भागा दूल्हा, जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT