हरदोई: चार दिन पहले घर के बाहर से लापता हो गया था मासूम, पांचवे दिन झाड़ियों में मिला शव
उत्तर प्रदेश के हरदोई में चार दिन से लापता बच्चे का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया. घर के बाहर से खेलते हुए…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हरदोई में चार दिन से लापता बच्चे का शव झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया. घर के बाहर से खेलते हुए लापता साढ़े चार साल के मासूम का शव मंगलवार सुबह झाड़ियों में पड़ा मिला. जानकारी के मुताबिक शव को कुत्तें नोच रहे थे और दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने झाड़ियों में देखा तो मासूम का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला.
मासूम का शव मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. परिवारवालों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई हैं. एसपी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की. एसपी व एडिशनल एसपी सहित पुलिस बल मौके पर घटना की छानबीन में जुटे है.
बता दें कि हरदोई के माधोगंज थाना क्षेत्र के गांव इकसई में ईश्वरचन्द्र का साढ़े चार साल का पुत्र कृष्णा शुक्रवार को चार बजे गांव के बच्चों के साथ खेल रहा था. उसके बाद बच्चा लापता हो गया. रामेश्वर ने अपने पौत्र के लापता होने की रिपोर्ट उसी दिन दर्ज कराई थी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुब्रत नारायण तिवारी ने पुलिस टीम के साथ खोजबीन किया. घटना के दिन से पुलिस बल गांव में कैम्प करके लापता बच्चे की तलाश में जुटी थी लेकिन कुछ पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े पांच बजे गांव के ही अमर सिंह तबेला में जानवर बांधने गए तो उसने झाड़ियों से कुत्तों की आवाज सुनी और दुर्गंध आने पर गांव के लोगों को जानकारी दी. जिसके बाद गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर झाड़ियों में जाकर देखा, जहां बच्चे का शव इकबाल के मकान की पीछे कन्हैया बक्स सिंह के खेत की झाड़ियों में दिखाई दिया.
मौके पर मौजूद पुलिस की सूचना पर पहुंचे एसपी राजेश द्विवेदी व एडिशनल अनिल कुमार यादव व सीओ सत्येन्द्र सिंह ने थानाध्यक्ष के साथ घटना की हर बारीकी पर नजर रखने के निर्देश दिए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम ने मौके की जांच व वीडियोग्राफी की.पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार कर रही है.
ADVERTISEMENT