अजीब घटना! ताजमहल में अचानक निकले कई सांप, फिर पता चला आखिर ऐसा क्यों हुआ?

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra Tajmahal News: आगरा का ताजमहल विश्व की सबसे खूबसूरत ऐतिहासिक इमारतों में से एक है. ताजमहल को अद्भुत कारीगरी की मिसाल दी जाती है. इसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. बता दें कि मुगल बादशाह शाहजहां ने ताजमहल को अपनी प्रिय पत्नी मुमताज की याद में बनवाया था. अब इसी ताजमहल को लेकर एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. दरअसल, गुरुवार को अचानक ताजमहल में कई सांप निकल निकले. गार्डन में तेज रफ्तार से दौड़ते सांपों ने पर्यटकों के बीच दहशत फैला दी. खबर में आगे जानिए, आखिर अचानक ताजमहल में सांप क्यों निकले?

कब निकला ताजमहल में पहला सांप?

खबर के अनुसार, ताजमहल में पहला सांप दोपहर के वक्त गार्डन में नजर आया. दूसरा सांप शाम के वक्त पश्चिमी गेट पर नजर आया. दोपहर के वक्त पर्यटक ताजमहल का दीदार कर रहे थे. तभी उन्हें तेज रफ्तार में घास के ऊपर चल रहा सांप नजर आया. पर्यटकों ने अपने मोबाइल में पूरी घटना की वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं, शाम के वक्त पश्चिमी गेट के नजदीक दुकानदारों को ये सांप नजर आया. सांप को देखकर दुकानदारों में दहशत फैल गई. सांप जब घास में जाकर छिप गया, तब पर्यटकों के कदम आगे बढ़ पाए. ताजमहल में लगातार सांप निकलने से एएसआई कर्मचारी भी दहशत में हैं.

क्यों निकले ताजमहल में सांप?

वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ कार्तिक नारायण ने बताया, “जंगलों में कटाव के कारण इस तरह की स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं. सांप अपने शरीर का तापमान नियंत्रित करने के लिए बाहरी स्रोत का इस्तेमाल करते हैं. गर्मी के दिनों में सांप ठंडे स्थान की तलाश में बाहर निकलते हैं. बारिश में सांप अक्सर भटकते रहते हैं. बिलों में पानी भर जाने की वजह से सांप सुरक्षित स्थान पर आश्रय लेने के लिए बाहर निकलते हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT