वाराणसी में पहली बार मरीज को बिना बेहोश किए हुई ब्रेन ट्यूमर की सर्जरी, जानिए कैसे हुआ ये

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

वाराणसी स्थित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र में डॉक्टरों ने एक अनोखी सर्जरी की है. इसमें मरीज को बेहोश किए बगैर उसके ब्रेन से ट्यूमर को निकाला गया है. यह इस अस्पताल की इस तरह की पहली सर्जरी है. सर्जरी के बाद से मरीज की स्थिति स्थिर है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी

अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि शल्य चिकित्सा की भाषा में इस तरह की सर्जरी को “अवेक क्रेनियोटोमी” (Awake Craniotomy) कहा जाता है. जिसका साधारण शब्दों में अर्थ है सचेत अवस्था में ब्रेन सर्जरी को अंजाम देना.

एम.पी.एम.एम.सी.सी. के न्यूरो सर्जरी विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ. शुभी दुबे ने बताया कि हाल ही में अस्पताल में 25 वर्षीय एक मरीज आया थे. जांच में ब्रेन ट्यूमर की पुष्टि हुई. हालांकि ट्यूमर ब्रेन के ऐसे हिस्से में था, जिसे निकालने के लिए मरीज को सचेत अवस्था में रखना जरूरी था. सभी जरूरी जांच के बाद बुधवार को मरीज की सर्जरी की गई. लगभग 1.30 घंटे तक चली इस सर्जरी के दौरान बीच-बीच में सर्जरी की टीम मरीज से बातचीत करती रही, ताकि यह समझा जा सके कि ट्यूमर निकालने की प्रक्रिया के दौरान मरीज को किसी तरह की क्षति न हुई हो. हालांकि मरीज को सर्जरी के दौरान दर्द न हो इसलिए सिर के हिस्से में “लोकल एनेस्थीसिया” दिया गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डॉ. शुभी ने आगे बताया कि इस तरह की सर्जरी एम.पी.एम.एम.सी.सी. में पहली बार की गई है. साथ ही उत्तर प्रदेश में इस तरह की सर्जरी की सुविधा कुछ ही अस्पतालों में उपलब्ध है.

इसलिए नहीं किया गया बेहोश-

डॉ. शुभी ने बताया कि मरीज के ब्रेन के जिस हिस्से में ट्यूमर था उसके पास ही मरीज के बातचीत समझने, महसूस करने, हाथ पांव के ताकत, और गणितीय क्षमता का केंन्द्र था. हमें यह सुनिश्चित करना था कि सर्जरी के दौरान मरीज के इन इलाकों पर कोई असर न पड़े. अगर मरीज को बेहोश करके यह सर्जरी की जाती तो इन सेंटर्स पर पड़ने वाले असर का एहसास हमें नही होता और संभवतः जीवनभर के लिए मरीज को विकलांगता और सोचने-समझने की क्षमता में कमी हो सकती थी. यही कारण था कि हमने अवेक क्रेनियोटोमी (Awake Craniotomy) करने का फैसला किया.

अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने इस उपलब्धि पर सर्जरी में शामिल एनेस्थीसिया विभाग के असिस्टेंट प्रो. मोनोतोष प्रमाणिक, न्यूरो सर्जरी विभाग की डॉ. शुभी दुबे सहित पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि अस्पताल आने वाले सभी कैंसर मरीज को आधुनिक और गुणवत्तापरक इलाज सुनिश्चि हो यह हम सभी की जिम्मेदारी है. पिछले कुछ महीनों में कैंसर मरीजों के लिए कई नई सुविधाओं की शुरुआत हुई है, जो आने वाले समय में भी होती रहेगी.

ADVERTISEMENT

पहाड़ों पर हो रही बारिश की वजह से वाराणसी के गंगा नदी में बाढ़ के हालात, सभी 84 घाट डूबे

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT