IIT BHU ने बनाया ‘पवन संतरी’, स्मेल से ही बता देगा ये सब, मोबाइल पर ही मिलेगी अहम जानकारी

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Varanasi News: IIT-BHU के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के वैज्ञानिकों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद एक ऐसा स्मेल डिवाइस ‘पवन संतरी’ बनाया है जो किसी भी तरह की अच्छी या खराब स्मेल को परख लेगा और वक्त रहते आपको सूचित भी कर देगा.

अब न तो खराब खाने की वजह से आपकी सेहत खराब होगी और ना ही गंदी हवा की वजह से आपको सांस की समस्याएं होगी. इसी के साथ अब फ्रिज में रखा खाना भी खराब होने से बच जाएगा. यह सबकुछ केवल एक यंत्र ‘पवन संत्री’ की मदद से संभव होगा.

आपको बता दें कि  इस स्मेल डिवाइस को IIT-BHU के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के वैज्ञानिक और असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ एनएस राजपूत ने तैयार किया है. उन्होंने बताया कि उनका यह डिवाइस कुकर की सीटी से निकलने वाले धुएं की जानकारी भी आपके मोबाइल पर दे देगा और बता देगा कि आपका खाना पका है या नहीं पता है. इसी के साथ यह पवन संतरी डिवाइस घर में शार्ट सर्किट की दुर्गंध को भी सूंघ कर आपको समय रहते अलर्ट कर देगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डॉ एनएस राजपूत ने आगे बताया कि 14 से ज्यादा विषैली गैसों और फल-सब्जियों में हो रही केमिकल मिलावट का खुलासा भी यह डिवाइस कर देगा. इस डिवाइस को बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस डिवाइस को दुनिया का सबसे एडवांस एयर गार्ड सिस्टम माना जा रहा है. यहां तक की विदेशों में भी पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड डिवाइस नहीं बनाई गई है. आपको बता दें कि इस तरह की डिवाइस विदेशों में काफी महंगी होती हैं लेकिन IIT BHU के वैज्ञानिकों ने इसे महज 10 हजार रुपए में तैयार कर लिया है.

डॉ एनएस राजपूत ने डिवाइस की जानकारी देते हुए बताया कि उनका यह डिवाइस चार तरह से स्मेल की सूचना देगा. जब इसे आपको कोई सूचना देनी होगी तो यह लोकल डिस्प्ले, आपके फोन पर क्लाउड द्वारा,आपको मेल करके या फिर ब्लूटूथ कनेक्ट आपको सूचना दे देगा. इसी के साथ यह डिवाइस यह भी बताएगा कि आपके घर की हवा साफ है या नहीं. यहां तक की बाजार में बिक रही मीट-मछली ताजी हैं या बासी इस तक की जानकारी यह डिवाइस उपलब्ध करा देगा.

वाराणसी: PMO तक पहुंचा काशी विश्वनाथ दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से धन उगाही का मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT