अनंत-राधिका के शादी की शान बढ़ाएगी ये स्पेशल बनारसी साड़ी, जानिए क्या है इस साड़ी की खासियत
Anant-Radhika Wedding : एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है. वहीं काशी की पहचान बनारसी साड़ी अंबानी परिवार की शादी में रंग बिखेरेगी.
ADVERTISEMENT
Anant-Radhika Wedding : एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Asia's Richest Mukesh Ambani) के घर फिर शहनाई बजने वाली है. उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के साथ होने जा रही है. इस शादी को लेकर जश्र भी शुरु हो गई हैं. वहीं काशी की पहचान बनारसी साड़ी अंबानी परिवार की शादी में रंग बिखेरेगी.
बता दें क बनारस की पहचान बनारसी साड़ी हर परम्परागत विवाह में दुल्हन के परिधानों में शामिल रहती है. मुकेश और नीता अंबानी के बेटे अनंत की राधिका मर्चेंट के साथ शादी में भी बनारसी साड़ी के जादुई रंग बिखरेंगे. गुलाबी- लाल रंगत लिए बनारसी का परम्परागत रंग जहां इसकी भव्यता का अहसास कराएगा, वहीं इसकी ख़ास वीविंग भी दुनिया देखेगी. बनारसी साड़ी के कारीगरों के हुनर को अनंत-राधिका की शादी के ज़रिए दुनिया के सामने आने का एक और प्लैटफ़ॉर्म मिलेगा.
ऑर्डर देने खुद बनारस आई थी नीता अंबानी
हाल ही में नीता अंबानी बाबा विश्वनाथ को अबे बेटे की शादी का निमंत्रण अर्पित करने और विशेष पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लेने काशी आयी थीं. घर में शादी- विवाह के अवसर पर बनारस में बनारसी साड़ी की ख़रीदारी की परम्परा को निभाते हुए नीता अंबानी ने बनारसी की साड़ियों का भी ऑर्डर दिया. नीता अंबानी साड़ी की दुकान से लेकर बुनकर के घर तक गयी थीं. बुनकर विजय मौर्य के घर पर उन्होंने करघे पर बुनकरों की बुनाई करते हुए कारीगरी को भी देखा था. साथ ही बनारसी साड़ी के कारीगरों से इसकी बारीकियां भी समझीं थीं. नीता अंबानी ने उसी समय कुछ साड़ियों की ख़रीदारी भी की थी. ख़ास अवसर की तैयारी के लिए अपने होटल में बुनकरों को बुलाकर उनसे डिज़ाइन और साड़ियों पर चर्चा भी की थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शादी के लिए बनी हैं स्पेशल साड़ियां
बनारसी साड़ियों के दिए गए ऑर्डर पूरे किए जा चुके हैं. हालांकि इस बात को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है.किसी भी साड़ी और परिधान की डिटेल्स अभी सामने नहीं आयी है. पर जानकारी के अनुसार के लिए ख़ास साड़ी के अलावा नीता अंबानी ने बेटे की शादी के लिए ढेर सारी बनारसी साड़ियों का आर्डर दिया है. जानकारी के अनुसार 50-60 बेहद ख़ास बनारसी साड़ियों का ऑर्डर दिया गया है. साड़ी के व्यापारी और एक्सपोर्टर प्रवीण अग्रवाल बताते हैं कि ‘बनारसी साड़ी के GI उत्पाद में शामिल होने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इसे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) में शामिल करने से इस पुरातन कला और बुनकरों को नया जीवन मिला है।अंबानी परिवार की इस शादी में जब बनारसी साड़ी पहनी जाएगी, तब इसकी चर्चा पूरी दुनिया में फिर से होगी.’
दुनिया के सामने आएगी बनारस की नायाब कारीगरी
ज़ाहिर है दुनिया में अनंत राधिका वेडिंग की भव्यता के बारे में चर्चा चारों ओर हो रही है. ऐसे के अंबानी परिवार की शादी में बनारसी साड़ी का रंग शामिल होने से बनारसी की इस परम्परागत कारीगरी का बाजार एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय फलक छुएगा. बनारस में वर्षों से बनारसी साड़ी का व्यापार कर रहे सुविधा साड़ी के मालिक और युवा उद्यमी अमित शेवारामानी बताते हैं कि ‘मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में विश्व भर के उद्योगपति, सेलिब्रटी और विभिन्न क्षेत्रों के शीर्षस्थ लोगों के बीच बनारसी साड़ी को एक बार फिर नई बुलंदी और हुनरमंद कारीगरों को काम मिलेगा.’
ADVERTISEMENT
परम्परागत रूप से यहाँ कारीगर बुनाई का काम करते हैं. फ़िल्म इंडस्ट्री,किसी भी क्षेत्र के सेलिब्रिटी या देश दुनिया के सबसे बड़े औद्योगिक घराने बनारसी साड़ी की विशिष्टता की वजह से हर जगह ख़ास अवसरों पर बनारसी साड़ी को शामिल किया जाता है.समय के साथ बदलाव आने से बनारसी वीविंग के लहंगे और दूसरे परिधान भी बहुत पसंद किए जाते हैं.बेटे की शादी के लिए नीता अंबानी ने भी इसी ख़ास बनारसी साड़ी का ऑर्डर दिया है.अंबानी परिवार की ओर से बनारसी साड़ी को पसंद किये जाने से दुनिया में इसका आकर्षण बढ़ेगा.
GI और ODOP उत्पाद में है शामिल
परम्परागत बनारसी साड़ी की जीआई टैग ( GI Tag) मिलने से उसकी विशिष्टता को और मज़बूती मिली है. वहीं योगी आदित्यनाथ सरकार में शुरू हुए गए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट (ODOP) ने भी बुनकरों को नया हौंसला दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनारसी बुनकरों को नया बाज़ार दिया है. GI एक्सपर्ट पद्मश्री डॉ रजनीकांत कहते हैं ‘जीआई टैग की बनारसी साड़ी 100 प्रतिशत हैंडलूम और सिल्क की होती है इसे नीता अंबानी ने पसंद किया है।बनारसी परंपरागत वस्त्रों के साथ ही जीआई और ओडीओपी उत्पादों के सबसे बड़े ब्रांड एंबेसडर प्रधानमंत्री और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ हैं, जिन्होंने इसका विस्तार पूरी दुनिया में किया है.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT