‘भैया को सांड समाचार से फुर्सत नहीं मिलती’, ओवैसी ने अखिलेश यादव पर कह दी बड़ी बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: अपने बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले AIMIM पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owais) ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को किए गए अपने एक ट्वीट में इशारों ही इशारों में सपा प्रमुख पर तंज कसा है. ओवैसी ने अखिलेश यादव के शनिवार को दिए गए बयान पर पलटवार किया है.

ओवेसी ने रविवार को किए गए अपने ट्वीट में अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि, ‘अखलेस भैया ने कहा है कि असली हिंदुत्व को बचाना ज़रूरी है इस इंसान को पिछले चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ एक-तरफा मुसलमान वोट मिले थे. भाजपा मुल्क भर में मुसलमानों को हिंसा और नाइंसाफी का निशाना बना रही है, लेकिन भैया को सांड समाचार से फुर्सत नहीं मिलती. ग़लती भैया की नहीं है, ग़लती तो उन बिचौलियों की है, जिन्होंने डरे हुए मुसलमानों को गुमराह किया. एक आज़ाद सियासी आवाज़ के सिवा हमारा कोई और विकल्प नहीं है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने दिया था ये बयान

बता दें कि अखिवेश यादव ने शनिवार को जनेश्वर मिश्र की जयंती पर ज्ञानवापी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, ‘भाजपा को गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ बताया हैं. भारतीय जनता पार्टी लगातार समाज में कैसे गैर बराबरी हो, सच्चे हिंदू लोगों को सामने आना पड़ेगा वरना यह भारतीय जनता पार्टी के लोग इसी तरह दुरुपयोग करते रहेंगे. हमारी जो संस्कृति रही है वह गंगा जमुनी तहजीब का दामन दायरा कैसे बढ़े उसकी रही है. कैसे बराबरी गैर बराबरी खत्म हो दिशा में जाना पड़ेगा, भाईचारा कैसे कायम हो बेरोजगारी कैसे खत्म हो, महंगाई कैसे खत्म हो, रोजगार कैसे मिले, उस दिशा में काम करना होगा.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT