‘इंडिया’ गठबंधन में बसपा की एंट्री पर अखिलेश ने लगाई रोक! मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने दिया ये जवाब
Uttar Pradesh News : राजधानी दिल्ली में मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक हुई. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : राजधानी दिल्ली में मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक हुई. इस बैठक में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी शामिल रहे. हालांकि, अखिलेश यादव की पार्टी ने गठबंधन में मायावती की बसपा की एंट्री पर कांग्रेस से सवाल पूछ लिया. जानकारी के मुताबिक सपा मुखिया इंडिया गठबंधन में बसपा की एंट्री को लेकर ना कह चुके हैं. वहीं अब इसपर मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है..
अखिलेश ने बसपा की एंट्री पर पूछे दो टूक सवाल
बता दें कि बैठक में अखिलेश यादव ने मायावती को लेकर कांग्रेस से दो टूक सवाल किया तो यूपी को लेकर दो शर्तें भी रख दीं. अखिलेश यादव ने पूछा कि क्या इस गठबंधन के इधर कांग्रेस पार्टी बीएसपी के साथ बातचीत कर रही है? इस पर राहुल गांधी ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कंग्रेस, सपा के साथ अपना गठबंधन धर्म निभाएगी. वहीं सपा और कांग्रेस के इस बातचीत पर बसपा नेता आकाश आनंद ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
"सभी जानते हैं कि कांग्रेस और भाजपा का वास्तविक चरित्र क्या है। देश के वर्तमान हालात को समझते हुए बीएसपी संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए कोई समझौता नहीं करेगी।"
बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने बीते दिन हुई 'INDIA' की बैठक की बात करते हुए बीजेपी और… pic.twitter.com/DoOtU4hp8j
— UP Tak (@UPTakOfficial) December 20, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आकाश आनंद ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बुधवार को लिखा कि, ‘मीडिया की रिपोर्ट्स और पार्टी के कुछ साथियों से पता चला है कि कल I.N.D.I. अलायंस की बैठक में कुछ लोग भाजपा से कम और बीएसपी से ज्यादा डरे हुए हैं. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि भाजपा का खौफ दिखाकर वोट लेने वाली गठबंधन की नफरत वाली राजनीति में बीएसपी विश्वास नहीं करती है. क्योंकि इसी तरह एक वक्त कांग्रेस का खौफ दिखाकर कुछ लोग सत्ता पर काबिज हुए थे और उसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है.’
क्या 'INDIA' में शामिल होगी बसपा?
बीते मंगलवार को दिल्ली में 'INDIA' की बड़ी बैठक हुई। आपको बता दें कि इस बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा को लेकर कांग्रेस पार्टी से कई बड़े सवाल पूछे, देखिए वीडियो।#INDIA #Congress #BSP #AkhileshYadav #SamajwadiParty | @abhishek6164 pic.twitter.com/69J4ZSYrv0
— UP Tak (@UPTakOfficial) December 20, 2023
ADVERTISEMENT
‘लोकतंत्र दो दलों की जागीर नहीं’
आकाश आनंद ने आगे लिखा कि, ‘दलित समाज की अनदेखी करने का दम आज किसी राजनीतिक दल में नहीं है. मैं ये भी साफ कर दूं कि बीएसपी दलित समाज के हित में और बाबा साहेब के संविधान की रक्षा करने के लिए, देश के लोकतंत्र को दो दलों की जागीर नहीं बनने देगी. हम लड़ेंगे और संविधान में दिए गए लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए बड़ी लड़ाई के लिए तैयार हैं.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT