मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर… अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को लोकसभा की कौन सी 7 सीटें दीं?

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर... अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को लोकसभा की कौन सी 7 सीटें दीं?
मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर... अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को लोकसभा की कौन सी 7 सीटें दीं?
social share
google news

SP-RLD alliance: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शुक्रवार को यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के साथ अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया. इसके साथ ये जानकारी भी बाहर आ गई कि आरएलडी यूपी की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अखिलेश और कांग्रेस के बीच भी सीट शेयरिंग को लेकर लगातार बातचीत जारी है. दिल्ली में बैक टू बैक दो बैठकें हुई हैं और सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के साथ भी सीट शेयरिंग लगभग फाइनल ही है. इस बीच हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर अखिलेश ने जयंत चौधरी को कौन सी 7 सीटें ऑफर की हैं.

आरएलडी को मिल सकती हैं ये 7 सीटें!

अब सूत्रों के हवाले से उन सभी सातों सीटों की लिस्ट बाहर आई है. आरएलडी को मिलने वाली यह संभावित लोकसभा सीटें अमरोहा, मेरठ, कैराना, मथुरा, बागपत, मुजफ्फरनगर और बिजनौर हैं. इसमें मुजफ्फरनगर जैसी कुछ सीटों को लेकर दोनों पार्टियों में पेच फंसा था. उदाहरण के लिए मुजफ्फरनगर से सपा नेता और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक चुनाव लड़ना चाहते थे. शुक्रवार को हरेंद्र मलिक भी अपनी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मिले. माना जा रहा है कि इस सीट पर भी कोई फॉर्म्युला निकाल लिया गया है.

इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट कर आरएलडी के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान किया. अखिलेश ने ट्वीट में लिखा, ‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!’ इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपनी और जयंत चौधरी की तस्वीर भी पोस्ट की. इसमें दोनों नेता हाथ मिलाते नजर आए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बाद में RLD चीफ और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!’

ADVERTISEMENT

RLD प्रवक्ता ने बताया, क्या हैं तैयारियां?

सपा के साथ हुए इस गठबंधन पर आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने और जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘सपा और राष्ट्रीय लोकदल 2019 में चुनाव साथ लड़े. 2022 विधानसभा का चुनाव भी साथ लड़े और अब 2024 में भी साथ में चुनाव लड़ेंगे. समाजवादी पार्टी ने सात लोकसभा सीटें राष्ट्रीय लोकदल के लिए छोड़ दी हैं. बाकी सीटों पर हम इंडिया गठबंधन के दल और समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए काम करेंगे.’ अनिल दुबे ने बताया कि जयंत चौधरी ने 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके लिए तीन क्षेत्रों में चुनाव को बांटा गया है. इसमें हस्तिनापुर,बृज और बुंदेलखंड क्षेत्र शामिल हैं. इन जगहों पर प्रभारी और संयोजकों की नियुक्ति भी कर दी गई है.

ADVERTISEMENT

सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि, ‘अखिलेश यादव हमेशा समाज के अंदर सामाजिक न्याय की बात करते हैं. समाज में विकास की राजनीति करते हैं कि कैसे समाज को आगे लेकर जाया जाए, इसीलिए वह पीडीए की बात करते हैं. अखिलेश यादव नफरत की राजनीति को पसंद नहीं करते हैं इसी के तहत इंडिया गठबंधन बना था और आज इसी गठबंधन में समाजवादी पार्टी और आरएलडी के सीटों का फैसला हो गया है. 7 सीटों पर आरएलडी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी और हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करेंगे.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT