हर रंग से प्यार है…नोटबंदी में बैंक के बाहर जन्मे ‘खजांची’ का वीडियो ट्वीट कर अखिलेश
उत्तर प्रदेश में होने वाली स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी जोर-शोर से जुट गई है. मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll)…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में होने वाली स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) भी जोर-शोर से जुट गई है. मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में मिली बड़ी जीत के बाद शुक्रवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) करहल विधानसभा और इटावा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान अखिलेश यादव के साथ मैनपुरी सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं. अखिलेश यादव ने कहा कि अब 2024 की तैयारी में जुड़ जाएं. उपचुनाव के जैसे ही 2024 में भाजपा को हराना है.
बता दें कि निकाय चुनाव को देखते हुए विभिन्न जनपदों से भी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अखिलेश यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे. वहीं अखिलेश यादव ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में ही सभी कार्यकर्ताओं के प्रार्थना पत्र लिए और मुलाकात करने के बाद निकाय चुनाव की तैयारी में लगने के लिए भी कहा.
अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बात करने में आगे है. इनकी बड़ी-बड़ी बातें है सच्चाई जमीन पर शून्य है. भारतीय जनता पार्टी को आकलन करना चाहिए कि दिल्ली और लखनऊ की सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया है. ऐसे हालात पैदा कर दिए हैं कि न्याय नहीं मिल सकता है. सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अधिकारी कुर्सियों पर ऐसे बैठे हुए हैं जो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की तरह से निर्णय और फैसला ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इसे लेकर समाजवादी पार्टी पूरी तरह से तैयार है. जन समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी जनता के बीच में जाएगी. कूड़े की समस्या, नाली की समस्या, जीएसटी से व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है. इस चुनाव के कारण से छापे रोके गए हैं.
वहीं कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने साल 2016 नोटबंदी के दौरान बैंक के बाहर जन्म लेने वाला खजांची से भी मुलाकात की. सपा प्रमुख ने खजांची का एक वीडियो भी ट्वीट किया. भगवा रंग को देखते हुए खजांची का एक वीडियो ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि हर रंग से प्यार है. खजांची अपने आप आया हुआ है, उसके पहनावे में रंग जो है, उसपर इस समय बहुत बहस हो रही है. भारतीय जनता पार्टी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की बहस करती है. सभी रंगो का महत्व है सभी रंगों का सम्मान है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह सोची समझी हुई रणनीति है.
ये सेना का अपमान है…राहुल गांधी के विवादित बयान से CM योगी नाराज, दी ये नसीहत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT