राम मंदिर के बीच अखिलेश यादव ने इटावा में बन रहे शिव मंदिर का जारी किया वीडियो, क्या है कहानी?
अयोध्या में भगवान श्रीराम (Ayodhya Ram Mandir) का भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भी कार्यक्रम है. इसी बीच अचानक इटावा का एक निर्माणाधीन शिव मंदिर चर्चाओं में आ गया है.
ADVERTISEMENT
Etawah News: अयोध्या में भगवान श्रीराम (Ayodhya Ram Mandir) का भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है. 22 जनवरी के दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भी कार्यक्रम है. इसी बीच अचानक इटावा का एक निर्माणाधीन शिव मंदिर चर्चाओं में आ गया है. दरअसल समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने सोशल मीडिया से एक वीडियो ट्वीट किया है. ये वीडियो करीब 7 मिनट का है और इस वीडियो में एक शिव मंदिर के बारे में बताया गया है, जो फिलहाल निर्माणाधीन है. तभी से इटावा का ये निर्माणाधीन शिव मंदिर चर्चाओं में आ गया है.
अखिलेश यादव ने जो वीडियो ट्वीट की है, उसमें शिव मंदिर के भूमि पूजन से लेकर उसके निर्माण कार्य की प्रक्रिया भी दिखाई जा रही है. वीडियो में मंदिर की भव्यता भी आसानी से देखी जा सकती है. बताया जा रहा है कि जब इस शिव मंदिर का भूमि पूजन किया गया था, उस दौरान भी समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव यहां मौजूद थे. राम मंदिर निर्माण और राम मंदिर की चर्चाओं के बीच अखिलेश यादव द्वारा इस मंदिर के निर्माण के वीडियो शेयर करने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आखिर क्या है इस मंदिर की कहानी
बता दें कि इस शिव मंदिर का निर्माण इटावा ग्वालियर बायपास रोड के लायन सफारी रोड के पास किया जा रहा है. ये मंदिर काफी भव्यता के साथ बनाया जा रहा है. काफी बड़े क्षेत्र में मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. दिन-रात काफी संख्या में श्रमिक मंदिर निर्माण कार्य में लगे हुए हैं.
यूपीतक ने मौके पर जाकर देखा तो पाया कि फिलहाल कारीगर पत्थरों की कटाई का कार्य कर रहे हैं और मंदिर के आधे हिस्से का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. फिलहाल मंदिर परिसर में नंदी की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है.
बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित
बता दें कि इस निर्माणाधीन शिव मंदिर परिसर की सुरक्षा भी सख्त है. किसी भी बाहरी शख्स को मंदिर परिसर में एंट्री की इजाजत नहीं है. बता दें कि इटावा अखिलेश यादव का क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में जब से अखिलेश यादव ने इस मंदिर का वीडियो ट्वीट किया है, तभी से राजनीतिक चर्चाएं भी गरम हो गई हैं.
ADVERTISEMENT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 20, 2024
माना जा रहा है कि अखिलेश यादव खुद मंदिर के उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. फिलहाल अखिलेश यादव का शिव मंदिर पर किया गया ये ट्वीट, कई राजनीतिक मायने निकाल रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT