जयंत चौधरी-चंद्रशेखर आजाद के NDA में जाने की अटकलों पर अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में सियासी हलचल बढ़ गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) के साथी आरएलडी के चीफ…
ADVERTISEMENT
देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में सियासी हलचल बढ़ गई है. समाजवादी पार्टी (सपा) के साथी आरएलडी के चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के एनडीए में जाने की भी अटकलें तेज हो गई हैं. पिछले दिनों आरएलडी विधायकों की प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ मुलाकात ने जयंत चौधरी के एनडीए में जाने की अटकलों को और भी मजबूत कर दिया. हालांकि, आरएलडी की तरफ से बताया गया था कि सीएम योगी के साथ मुलाकात का मकसद किसानों से जुड़ा मुद्दा था.
अब जब सपा चीफ अखिलेश यादव से उनके सहयोगी जयंत चौधरी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के एनडीए में जाने की अटकलों से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा,
“पहले इंद्रजीत सरोज और पूजा पाल के लिए भी ऐसी बातें सामने आई थीं. मुझे दुःख इस बात का है कि इसमें मीडिया भी शामिल है.” बता दें कि इंद्रजीत सरोज और पूजा पाल दोनों सपा से विधायक हैं.
मैनपुरी पहुंचे अखिलेश यादव ने लखनऊ में गर्भवती महिला के बच्चे की मौत पर कहा कि अगर सही समय पर एंबुलेंस पहुंच जाती और भर्ती हो जाता तो उसके बच्चे की जान बच जाती, जबकि सीएम और गवर्नर आवास नजदीक थे. महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि जमाखोरों को लाभ पहुंचाने के लिए बीजेपी महंगाई लाने का काम कर रही है. बीजेपी ये सब इसलिए कर रही है कि हम टमाटर के बारे में कोई बात न करे. इसलिए ये ऐसे जुमले उछाल रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा,
“बीजेपी और आरएसएस चुनाव आयोग को अपने कंट्रोल में लेना चाहते हैं. हजारों वोट समाजवादी पार्टी के काट दिए गए चुनाव से पहले वोटर लिस्ट से. 19 में वोट डाला मगर 22 में वोट नहीं डाल पाए.”
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया
यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के बयान ‘अगर अखिलेश यादव निवेदन करते हैं तो नेताजी की मूर्ति के लिए हम विचार करेंगे’, इसपर अखिलेश यादव ने कहा, “नेताजी इतने बड़े नेता रहे हैं, हम समाजवादी लोग खुद सक्षम है. नेताजी को मानने वाले, नेताजी के रास्ते पर चलने वाले खुद ताकतवर हैं वो जहां चाहेंगे वहां मेमोरियल बना देंगे.” सपा चीफ ने कहा कि हमारी जब भी सरकार बनेगी तो हम डीएम आवास खाली करवाकर पीडीए के जितने भी महापुरुष हैं उनसब की प्रतिमा लगवा देंगे, कह देना डीएम से.
ADVERTISEMENT
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान ‘यूपी में सपा का खाता भी नहीं खुलने देंगे’ पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी का 80 सीटों से सफाया हो सकता है.
सपा चीफ ने कहा, “लगातार समाजवादी पार्टी बुनियादी सवालों को उठा रही है। आज भी बिजली का संकट उतना ही है. जो व्यवस्था बिजली की समाजवादी सरकार ने बनाई थी उसको भाजपा ने खराब करने का काम किया है. जानवर खुलेआम घूम रहे हैं, सांड से गाड़ियां टकरा रही है, लोगों की जान जा रही है.” टीएमसी के कार्यक्रम में ममता फॉर पीएम के पोस्टर पर उन्होंने कहा कि यह तो अच्छी बात है. वहीं, पुरानी पेंशन के मुद्दे पर सपा चीफ ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो हम पुरानी पेंशन बहाल करेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT