मैनपुरी में अखिलेश बोले- रामपुर में जो चुनाव हुआ वह पुलिस ने लड़ा, वोट नहीं डालने दिया गया
Mainpuri By-Poll: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी शिकस्त देने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh…
ADVERTISEMENT
Mainpuri By-Poll: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी शिकस्त देने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जनता का आभार प्रकट करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा. सपा अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि ‘मैं मैनपुरी की जनता का आभार प्रकट करता हूं. अभी मैं बहुत सारे कार्यकर्ताओं, नेताओं से मिलकर आया हूं. हम मैनपुरी की हर विधानसभा जीते हैं.’ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भाजपा की नकारात्मक राजनीति के खिलाफ मतदान हुआ है.’
रामपुर में पुलिस ने चुनाव लड़ा: अखिलेश
रामपुर में हुए विधानसभा उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि ‘रामपुर में जो चुनाव हुआ, वह पुलिस ने लड़ा है. वोट नहीं डालने दिया गया. वोट डालने का अधिकार छीन लिया जाएगा. आपकी-हमारी हम सभी की आजादी छीन ली जाएगी.’
गौरतलब है कि वरिष्ठ सपा नेता आजम खान की विधायकी जाने के बाद रामपुर में उपचुनाव हुआ था. इस उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना ने सपा के आसिम राजा को शिकस्त दी थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘भाजपा समाज में खाई पैदा करने वाले मुद्दे उठाती है’
अखिलेश यादव ने यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ‘भाजपा समाज में खाई पैदा करने वाले मुद्दे उठाती है.’ पूर्व सीएम ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को यह स्वीकार करना पड़ेगा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार हो रहा है.’
नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलेंगे: अखिलेश
सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि ‘मैं संकल्प लेता हूं की जो रास्ता नेताजी ने दिखाया हम उस पर चलेंगे और समाजवादी आंदोलन को जारी रखेंगे.’ उन्होंने कहा कि ‘हम सभी लोग संकल्प लें कि सकारात्मक राजनीति करने का काम हम सभी समाजवादी लोग मिलकर करेंगे.’
मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव की इतनी बड़ी जीत का पूरा राज पत्रकारों ने खोल दिया, देखिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT