अखिलेश यादव अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाएंगे? सपा चीफ ने खुद दिया ये जवाब
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर मतपत्र से मतदान की वकालत की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान मतपत्र से होने चाहिए.
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर मतपत्र से मतदान की वकालत की और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान मतपत्र से होने चाहिए. बता दें कि सोमवार को ग्रेटर नोएडा में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारत में विकसित देशों की तरह मत पत्र से मतदान की परंपरा को शुरू होनी चाहिए.
अखिलेश राम मंदिर के उद्घाटन में जाएंगे?
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण मिलेगा तो वह राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.
गौरतलब है कि सपा के गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी के भतीजे का विवाह हाल ही में संपन्न हुआ था. इसी के मद्देनजर अखिलेश यादव सोमवार को वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT