अमरोहा: भारत माता की जयकारे पर भड़के BSP सांसद, मंच पर BJP MLC से हुई तीखी नोकझोंक
यूपी के अमरोहा में उसे वक्त हंगामा हो गया जब पूरे देश के 508 स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा…
ADVERTISEMENT
यूपी के अमरोहा में उसे वक्त हंगामा हो गया जब पूरे देश के 508 स्टेशनों का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा था. इस कार्यक्रम में बसपा सांसद कुंवर दानिश अली मंच पर विराजमान थे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी डॉक्टर हरि सिंह ढिल्लों कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करने डाइस पर पहुंचे थे.
इस दौरान डॉक्टर हरी सिंह ढिल्लों ने भारत माता की जय का नारा लगवाया बस नारा लगते ही सांसद दानिश अली मंच पर अपनी कुर्सी से खड़े हो गए और सदन में बैठे लोगों पर चीखने लगे. बीजेपी नेताओं ने सांसद को शांत कराने की कोशिश की तो सांसद डाइस पर संबोधन के लिए खड़े एमएलसी डॉ हरी सिंह ढिल्लों से जा भिड़े और माइक छीनने की कोशिश करने लगे.
इस दौरान दानिश अली और एमएलसी डॉ हरिसिंह ढिल्लो के बीच काफी तीखी नोकझोंक हुई. पर कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने बमुश्किल कुंवर दानिश अली को शांत करके मंच की कुर्सी पर बैठाया. पर उसके बाद दानिश अली कार्यक्रम बीच में छोड़कर ही चले गए.
बसपा सांसद ने क्या बताया?
बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने बताया कि हमारे पिछले 4 सालों के अथक प्रयास से मेरी लोकसभा क्षेत्र में अमरोहा और गजरौला स्टेशन योजना में शामिल किए गए. मैं उस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहले गजरौला और बाद में अमरोहा गया. दोनों स्टेशन रीमैप कराने के लिए मैंने लोकसभा में भी मुद्दा उठाया था. रेल मंत्री से मिलकर भी बार-बार अनुरोध किया था. अमरोहा रेलवे स्टेशन और गजरौला रेलवे स्टेशन का अब नवीनीकरण होना है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बसपा सांसद ने आगे कहा,
“भारतीय जनता पार्टी जिसका देश की आजादी से कोई लेना-देना नहीं है. यह हर सरकारी कार्यक्रम को भाजपा और आरएसएस का कार्यक्रम बनाना चाहते हैं. मैं एक लोकल सांसद होने के नाते उस कार्यक्रम में था. यह नहीं चाहते कि जो हम विकास कार्य कर रहे हैं सांसद के रूप में उसका श्रेय हमें मिले. यह हर सरकारी कार्यक्रम को अपनी पार्टी के कार्यक्रम में तब्दील कर रहे हैं. यह लोग देश भक्ति से सिखाएंगे जिनका देश भक्ति आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.”
दानिश अली ने कहा कि विवाद सिर्फ इस बात को लेकर कि वह इस कार्यक्रम को भाजपा का कार्यक्रम बनाना चाहते थे, जिसका हमने विरोध किया. यह सरकारी कार्यक्रम है. सरकारी कार्यक्रम में प्रोटोकॉल मेंटेन नहीं हो रहा था. भारतीय जनता पार्टी के नारे लग रहे थे. वहां भाजपा के नारे लग रहे थे. पार्टी के नारे लग रहे थे.भारत माता इन सबसे ज्यादा हमारी हैं. हम पांच वक्त भारत माता को सजदा करते हैं. पांच वक्त नमाज पढ़ते हैं तो जमीन पर माथा टिकता है.इनके कहने से क्या होता है. हमारे पूर्वजों ने देश को आजाद कराया था. लाखों लोगों ने देश के लिए कुर्बानी दी थी.
ADVERTISEMENT
बीजेपी एमएलसी ने दी ये प्रतिक्रिया
बीजेपी के एमएलसी डॉ. हरिसिंह ने कहा कि सांसद को बड़ा सोचना चाहिए था. वह सांसद हैं, भारत माता की जय बोलना कोई ऐसी बात नहीं, यह हमारा नारा है. हिंदुस्तान के लोगों का नारा है. मैं समझता हूं कि यह बहुत ही निंदनीय बात है. भारत माता की जय बोलने पर विवाद हुआ. यह सरकारी कार्यक्रम है तो भारत माता की जय नहीं बोली जाएगी क्या. यह हमारा देश है. हम अपने देश में भारत माता की जय का नारा नहीं लगा सकते क्या.
बीजेपी एमएलसी ने आगे कहा कि मैंने किसी से नहीं कहा कि कोई नारा लगाए, लेकिन जब मैंने नारा लगाया तो वहां मौजूद लोगों ने भी नारा लगा दिया. इस पर विवाद ठीक नहीं था. वह कह रहे हैं कि यह सरकारी कार्यक्रम है, लेकिन भारत माता की जय का नारा लगाना कोई अपराध तो नहीं है. कार्यक्रम की गरिमा को बनाने की नैतिक जिम्मेदारी उनकी ज्यादा थी, लेकिन उन्होंने जिम्मेदारी को तो निभाया नहीं. हमारे किसी कार्यकर्ता ने कुछ नहीं कहा, सबने सामान्य व्यवहार किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT