अखिलेश यादव को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता मिला, बताया रामलला के दर्शन का अपना प्लान
Ram Mandir in Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को मंदिर ट्रस्ट की तरफ से आमंत्रण दिया गया है.
ADVERTISEMENT
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राम मंदिर में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को मंदिर ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण दिया गया है. खुद सपा चीफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया X पर इस बात की जानकारी दी. इस दौरान अखिलेश ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भी एक पत्र लिखा है और निमंत्रण के लिए धन्यवाद बोला है.
अखिलेश यादव ने पत्र में ये लिखा
बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम और सपा चीफ अखिलेश यादव ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को पत्र लिखा है. अखिलेश ने पत्र में लिखा, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के स्नेह निमंत्रण के लिए धन्यवाद. इस आयोजन के सकुशल संपन्न होने की हार्दिक शुभकामनाएं.
इसी के साथ सपा चीफ ने पत्र में ये भी लिखा, हम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन के बाद सपरिवार दर्शन करने अवश्य जाएंगे.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 13, 2024
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कार्यक्रम में नहीं जाएंगे अखिलेश यादव
बता दें कि अखिलेश यादव के इस लेटर के बाद ये साफ हो गया है कि अखिलेश यादव को मंदिर ट्रस्ट की तरफ से निमंत्रण दिया गया है. इसी के साथ ये भी साफ हो गया है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव भी 22 जनवरी के दिन होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं जाएंगे.
इस दौरान अखिलेश ने ये भी साफ कर दिया है कि वह अपने परिवार के साथ प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अवश्य जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे.
ADVERTISEMENT
मायावती को भी दिया गया निमंत्रण
बता दें कि इससे पहले बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को भी राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया था. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने बसपा चीफ से मुलाकात की थी. अभी तक ये साफ नहीं है कि बसपा चीफ इस कार्यक्रम में शामिल होंगी या नहीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT