बीएसपी ने आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में शाह आलम उर्फ गुडडू जमाली को बनाया प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने बुधवार को शाहआलम उर्फ गुडडू जमाली को प्रत्याशी बनाया. पार्टी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने बुधवार को शाहआलम उर्फ गुडडू जमाली को प्रत्याशी बनाया. पार्टी के एक बयान के अनुसार शाहआलम आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
बीएसपी ने इससे पहले रविवार को कार्यकर्ताओं की एक बैठक में उत्तर प्रदेश में आगामी 23 जून को होने वाले लोकसभा उपचुनाव में एक सीट पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था.
पार्टी ने कहा था कि बीएसपी आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव लड़ेगी, लेकिन रामपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
निर्वाचन आयोग ने बुधवार को देश के छह राज्यों में तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए 23 जून को उपचुनाव कराने की घोषणा की थी.
लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ और रामपुर हैं जो क्रमश: समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और मोहम्मद आजम खान के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई हैं. एक लोकसभा सीट पंजाब के संगरूर की है जिसे भगवंत मान ने राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद छोड़ा है. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा था कि मतगणना 26 जून को होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
योगी सरकार के पहले बजट को मायावती ने घिसा-पिटा और जनता की आंख में धूल झोंकने वाला बताया
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT