BJP नेता अपर्णा यादव की मां का बाराबंकी ट्रांसफर, 25 साल से लखनऊ नगर निगम में थीं तैनात

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की समधन और बीजेपी नेता अपर्णा यादव (Aparna Yadav) की मां अंबी बिष्ट (Ambi Bisht) का बाराबंकी ट्रांसफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, अंबी बिष्ट लखनऊ नगर निगम (Lucknow Nagar Nigam) में 25 साल से तैनात थीं. फिलहाल वह जोनल अधिकारी के तौर पर कार्यरत हैं. खबर के अनुसार, इससे पहले भी कई बार अंबी बिष्ट का दूसरे जिलों में ट्रांसफर किया गया था, लेकिन ऐसा कहते हैं कि रसूख के कारण आदेश रद्द करवा दिया जाता था.

मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ में अंबी बिष्ट नगर निगम जोन-3 में काम करती हैं. नगर निगम ने हाल ही में ट्रांसफर लिस्ट जारी की है. इसमें अपर्णा यादव की मां अंबी बिष्ट का भी नाम है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबी बिष्ट का 2018 में भी ट्रांसफर हुआ था, लेकिन उनका ट्रांसफर रोक दिया गया था. पहले वह एलडीए में तैनात थी. उसके बाद उनको नगर निगम में पोस्टिंग दे दी गई.

आपको बता दें कि नगर निगम में अंबी बिष्ट तकरीबन 25 सालों से एक ही जगह पर तैनात हैं और रसूख इतना है कि उनका ट्रांसफर कई बार होने के बावजूद रोक लिया गया. मगर अब पहली बार उनका ट्रांसफर किया गया है.

इसके अलावा, नगर निगम में कई अन्य अफसरों के भी ट्रांसफर हुए हैं. इनमें सहायक नगर आयुक्त और ईओ श्रेणी के अधिकारी भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई थीं.

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी की मौजूदगी में अपर्णा यादव ने भाजपा का दामन थामा था. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी.

बीजेपी में शामिल होने पर अपर्णा ने कहा था, “मैं हमेशा से प्रधानमंत्री जी से प्रभावित रही हूं. मेरे चिंतन में हमेशा राष्ट्र सबसे पहले है. राष्ट्र धर्म मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है. मैं बस, यही बोलना चाहती हूं कि अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं.”

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी के पुत्र हैं.

‘BJP से मिले हैं मुलायम’, मायावती ने अखिलेश पर साधा निशाना, अपर्णा की ओर भी किया इशारा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT