‘वरुण गांधी जनता के लिए खून बहा देगा…’ पीलीभीत में भाजपा सांसद ने कह दी बड़ी बात

सौरभ पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : अपने सियासी बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी (BJP MP Varun Gandhi)  ने फिर बड़ा बयान दिया है. रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि, वरुण गांधी व अन्य नेताओं में काफी फर्क है. अन्य नेता नोचने व खाने के लिए हैं जबकि वरुण गांधी अपना खून जनता के लिए बहा देगा. यह अंतर बाकी नेताओं व वरुण गांधी में है.’

वरुण गांधी ने कह दी बड़ी बात

पीलीभीत पहुंचे वरुण गांधी ने जन संवाद कार्यक्रमों में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, ‘रोजगार न होने पर युवा 500 किलोमीटर दूर नौकरी करने जाता है. इसके साथ ही वरुण गांधी ने भारत माता की जय के नारे का असली अर्थ बताया और कहा कि वह उसमें के नेता नहीं कि भारत माता की जय का नारा लगाकर लोगों को बेवकूफ बनाएं.’ उन्होंने अन्य जनप्रतिनिधियों पर उंगली उठाते हुए कहा कि जिन लोगों ने घर संपत्ति बनाई उन्होंने भारत माता की जय नहीं बल्कि भारत मां के के साथ गद्दारी की है.

सरकार पर हुए हमलावर

वरुण गांधी ने आगे कहा कि, मु’द्दा किसी परीक्षार्थी का हो आशा बहू का हो या संविदा कर्मचारियों का मैं हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाक तरीके से रखता हूं। भले ही मुझे इसका नुकसान क्यों न उठाना पड़े. वरुण गांधी ने कहा कि कई जगह पर मुझे जनहित के मुद्दे उठाने का नुकसान उठाना पड़ा लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं है. क्योंकि किसानों के देश में अगर कोई किसानों की बात नहीं उठाएगा तो राजनीति का क्या फायदा.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT