मैनपुरी में सपा और रामपुर में BJP की जीत पर मायावती ने कही ये बात, लगाया बड़ा आरोप

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा में उपचुनाव (UP By Election) हुए थे. उपचुनावों में जहां मैनपुरी लोकसभा और खतौली विधानसभा में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और रालोद (RLD) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी शिकस्त दी थी तो वहीं रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने समाजवादी पार्टी को हराते हुए सियासी इतिहास रच दिया था. इसी क्रम में अब बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) का बड़ा बयान सामने आया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रामपुर में समाजवादी पार्टी की हार को लेकर सपा और भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “मैनपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की जीत हुई है, लेकिन रामपुर विधानसभा (Rampur By Election) उपचुनाव में आजम खान (Azam Khan) की खास सीट पर योजना के तहत कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हार हुई है. ऐसे में यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा और भाजपा की अन्दरुनी मिलीभगत का परिणाम तो नहीं?”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुस्लिमों को दिया संदेश

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस दौरान मुसलमानों को भी संदेश देने की कोशिश की और खतौली उपचुनाव परिणामों (Khatauli By Election) को लेकर भी बड़ी बात कही. उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए कहा, “मुस्लिम समाज को इस बारे में काफी चिंतन करने और समझने की जरूरत है, जिससे की आगे होने वाले चुनावों में धोखा खाने से बचा जा सके. आगे उन्हें धोखा ना मिले.”

ADVERTISEMENT

खतौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट किया कि खतौली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की हार को लेकर भी वहां काफी संदेह बना हुआ है. यह भी सोचने वाली बात है.

बसपा ने नहीं लड़ा उपचुनाव

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा में हुए उपचुनावों में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. इसी के साथ कांग्रेस ने भी उपचुनाव नहीं लड़ा था. ऐसे में उपचुनावों में सीधी टक्कर भाजपा और सपा के बीच ही थी.

याद रहे कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) भी करीब हैं. ऐसे में अब बसपा का लक्ष्य निकाय चुनाव की रणनीति बनाने पर है. निकाय चुनाव को लेकर बसपा ने अपनी तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. ऐसे में मायावती ने उपचुनावों के परिणामों को लेकर एक बार फिर मुस्लिम मतदाताओं को संदेश देने की कोशिश की है.

परिनिर्वाण दिवस पर मायावती ने दी भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि, कहा- देश की सरकारें काश…

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT