CM योगी ने जी20 शिखर सम्मेलन को बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी के लिए कही ये बात

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath News) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi News) के यशस्वी नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई जी20 सम्मेलन अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ चली है. उन्होंने कहा कि यह ‘एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य’ की भावना की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगी.

यहां जारी एक सरकारी बयान में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई जी20 सम्मेलन अपने लक्षित उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में मजबूती के साथ आगे बढ़ चली है.’’

बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से यह भी कहा गया है कि यह शिखर सम्मेलन एक पृथ्वी, एक कुटुम्ब, एक भविष्य की भावना की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की अध्यक्षता में दिल्ली घोषणापत्र को जी20 समूह के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति के साथ अपनाया जाना ऐतिहासिक है. उन्होंने समृद्ध भविष्य के लिए सहयोग की भावना के साथ किए गए इन प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री के साथ जी20 समूह के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जी20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति इनासियो लूला डी सिल्वा को सौंपी. साथ ही, भारत की अध्यक्षता के दौरान लिए गए फैसलों पर हुई प्रगति की समीक्षा के लिए नवंबर में एक डिजिटल सत्र के आयोजन का प्रस्ताव दिया. जी20 का अगला शिखर सम्मेलन नवंबर 2024 में रियो डी जेनेरियो में होगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT