कंधे पर PM मोदी का हाथ, CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट की तस्वीर, क्या हैं मायने

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार, 21 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में पीएम मोदी सीएम योगी के कंधे पर हाथ रखे दिख रहे हैं.

ये तस्वीरें पोस्ट कर सीएम ने लिखा है,

“हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके. जिद है एक सूर्य उगाना है, अंबर से ऊंचा जाना है, एक भारत नया बनाना है.”

योगी आदित्यनाथ, सीएम

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये तस्वीरें लखनऊ की हैं. दरअसल, पीएम मोदी 56वें डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे हैं.

क्या हैं सीएम योगी के इस ट्वीट के मायने?

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी ने इस ट्वीट में ‘नया भारत’ बनाने की बात कही है. इस बात के मायने क्या हैं, इसे केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के हाल ही में दिए गए एक बयान से समझा जा सकता है.

ADVERTISEMENT

अमित शाह ने यूपी में बीजेपी के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तमाम अटकलों के बीच कहा था कि 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है और 2022 में एक बार फ‍िर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाना है.

शाह ने कहा था, “यह चुनाव भारत माता को विश्व गुरु बनाने का चुनाव है…मोदी जी को एक और मौका दे दीजिए, योगी जी को एक बार फि‍र मुख्यमंत्री बना दीजिए, यूपी देश में नंबर एक हो जाएगा.”

ADVERTISEMENT

मतलब, बीजेपी संदेश देने की कोशिश कर रही है कि ‘नए भारत’ के निर्माण में मोदी-योगी की जोड़ी अहम साबित हो सकती है.

कृषि कानून: पीएम मोदी का मास्टर स्ट्रोक या आगामी यूपी चुनावों में वोट का खौफ?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT