पीएम मोदी की सुरक्षा में पंजाब सरकार की ओर से कोई चूक नहीं हुई: कांग्रेस नेता अजय राय
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब सरकार की ओर से कोई भी…
ADVERTISEMENT
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अजय राय ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब सरकार की ओर से कोई भी चूक नहीं हुई और प्रधानमंत्री ने ‘सस्ती लोकप्रियता हासिल करने’ के लिए यह सब किया है.
राय ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री के सभा स्थल पर 70,000 कुर्सियां लगी थीं और मात्र 700 लोग ही पहुंचे और इसी वजह से मोदी पंजाब सरकार को बदनाम करने के लिए आरोप लगा रहे हैं.’’
पूर्व विधायक ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में पंजाब सरकार की ओर से कोई भी चूक नहीं हुई और उन्होंने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह नाटक किया है.’’
उन्होंने कहा कि मोदी जिन्हें प्रदर्शनकारी बता रहे हैं, वे अन्नदाता किसान थे और वे प्रधानमंत्री से अपनी बात को साझा करना चाहते थे.
राय ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को अपनी बात कहने का पूरा हक है और प्रधानमंत्री को लोकतांत्रिक व्यवस्था के मूल्यों को समझते हुए किसान भाइयों की समस्या सुननी चाहिए थी, न कि वहां से लौटना चाहिए था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राय ने कहा कि पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री को उचित सुरक्षा मुहैया कराई थी.
उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि वह उस समय कहां थे जब हाथरस जाते समय राहुल गाँधी व प्रियंका गाँधी को जबरन रोका गया था और धक्कामुक्की हुई थी. तब आपको (योगी) सुरक्षा में चूक क्यों नहीं समझ में आई.’’
बता दें कि प्रधानमंत्री की ‘सुरक्षा में चूक’ को लेकर योगी ने पंजाब सरकार की निंदा की है.
ADVERTISEMENT
PM की सुरक्षा में चूक के लिए माफी मांगे कांग्रेस और पंजाब सरकार: योगी आदित्यनाथ
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT