‘यूपी की पूरी 80 सीटों पर…’, MP चुनाव में सपा के 50 सीटों पर ताल ठोंकने की तैयारी पर अजय राय
मध्य प्रदेश चुनाव में सपा के 50 सीटों पर ताल ठोंकने की तैयारी पर अजय राय ने बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (MP Assembly Election 2023) ने 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. पार्टी ने सोमवार को 3 नए उम्मीदवारों के साथ 9 उम्मीदवारों को लिस्ट जारी की थी. वहीं अब नौ सीटों पर प्रत्याशी उतारने वाली सपा यहां करीब 50 सीटों पर ताल ठोंकने की तैयारी कर रही है. सपा के इस प्लान पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है. कानपुर में अजय राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में यूपी की पूरी 80 सीटों पर हमारी तैयारी है.
बता दें कि विपक्षी पार्टियों का गठबंधन INDIA के घटक दल कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. पहले कांग्रेस ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. फिर सपा ने भी अपने 9 प्रत्याशियों के लिए टिकटों की घोषणा कर दी. चूंकि, कांग्रेस और सपा INDIA गठबंधन का हिस्सा हैं. ऐसे में दोनों राजनीतिक पार्टियों के बीच उम्मीदवारों की घोषणा के बाद एमपी चुनाव का सियासी पारा बढ़ गया है.
कमलनाथ ने सपा उम्मीदवारों की लिस्ट पर क्या कहा?
समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ की प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “देखिये तरह-तरह की बातचीत हुई उनसे. हम चाहते हैं कि सपा हमारा साथ दे बीजेपी को हराने के लिए और इसमें उनकी भी दिलचस्पी है. मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनका उदेश्य बीजेपी को हराने का है. उन्होंने खुद मुझे कहा हम मिलकर हराना चाहते हैं.”
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ये भी कहा था,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“हमें भी अपनी स्थानीय स्थिति देखनी है. इसमें कुछ पेंच फंस जाते हैं. क्योंकि जो कैंडिडेट है अगर वो कहते हैं कि हम आपके कैंडिडेट को टिकट देते हैं तो हमारा कैंडिडेट कहता है कि मैं सपा के टिकट पर नहीं लडूंगा, तो क्या करें? तो ऐसी कुछ बाते आ जाती हैं. यह प्रैक्टिकल बातें हैं.”
अखिलेश ने कमलनाथ के बयान पर दिया ये जवाब
सपा चीफ अखिलेश यादव से जब पत्रकारों ने कमलनाथ के इस बयान पर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा था, “अगर कमलनाथ जी ने ये कहा है तो वह पूरी बात कहें. जब बीजेपी को हराना है, तो चाहे समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस किसी को झूठ नहीं बोलना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा था कि हमें अगर बात करनी होगी तो हम अपने स्तर पर बात करेंगे. इंडिया गठबंधन के तहत हमने तीन बार बैठक की है. जिन नेताओं की आप बात कर रहे हैं क्या वह उस टेबल पर थे?
ADVERTISEMENT
सपा चीफ ने कहा था,
“इंडिया गठबंधन में जो बातें हुईं, क्या मैंने कहा..हम सब बीजेपी को हराना चाहते हैं. बीजेपी देश बर्बाद कर रही है. अगर बीजेपी दोबारा आ गई तो समझ लेना वोट नहीं डाल पाएंगे और बीजेपी का नेटवर्क भी होगा.”
मालूम हो कि सपा ने एमपी विधानसभा चुनाव के लिए के लिए अपने 9 उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है. इनमें निवाड़ी विधानसभा से मीरा दीपक यादव, राजनगर से बृजगोपाल पटेल उर्फ बबलू पटेल, भाण्डेर से डीआर राहुल (अहरिवार), धौहानी से विश्वनाथ सिंह मरकाम, चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गोंड, सिरमौर से लक्ष्मण तिवारी, बिजवार से डॉ. मनोज यादव, कटंगी से महेश सहारे और सीधी से रामप्रताप सिंह यादव को टिकट मिली है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT