‘नफरत के बाजार में….’, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने BSP सांसद दानिश अली से की मुलाकात
अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद दानिश अली (Danish Ali) पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सियासत में बवाल…
ADVERTISEMENT
अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के सांसद दानिश अली (Danish Ali) पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सियासत में बवाल मच गया है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयानों की निंदा की है. कांग्रेस ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को सदन की गरिमा को कलंकित करने वाला बताया है.
बिधूड़ी ने गुरुवार को लोकसभा में अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. मुस्लिम सांसद के बारे में बिधूड़ी की विवादास्पद टिप्पणी का वीडियो वायरल हो गया है.
शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीएसपी सांसद दानिश अली से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. कांग्रेस ने ट्वीट (अब X) पर खुद इसकी जानकारी दी है.
कांग्रेस ने कहा, “बीएसपी सांसद दानिश अली जी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे राहुल गांधी जी. कल भरी संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे. और भाजपा के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कांग्रेस ने आगे कहा,
“रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी हरकत सदन की गरिमा पर कलंक है. कांग्रेस देश भर के साथ लोकतंत्र के मंदिर में नफरत और घृणा की ऐसी मानसिकता के सख्त खिलाफ है.”
BSP सांसद दानिश अली जी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे @RahulGandhi जी।
कल भरी संसद में BJP सांसद रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली जी का अपमान किया था, उन्हें बेहद अमर्यादित और असंसदीय अपशब्द कहे थे। और भाजपा के दो पूर्व मंत्री भद्दे ढंग से हंसते रहे।
रमेश बिधूड़ी की यह शर्मनाक और ओछी… pic.twitter.com/uQ7DXkUujT
— Congress (@INCIndia) September 22, 2023
ADVERTISEMENT
वहीं, राहुल गांधी ने भी दानिश अली से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए X पर लिखा कि नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान.
नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान pic.twitter.com/3IqLMFU0dx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 22, 2023
ADVERTISEMENT
आखिर लोकसभा में क्या हुआ?
बता दें कि भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में चंद्रयान-3 के मुद्दे पर बोल रहे थे. इसी बीच बसपा सांसद दानिश अली ने कोई बात कही. दानिश अली की टिप्पणी सुनते ही रमेश बिधूड़ी भकड़ गए और अपना आपा खो बैठे.
इस दौरान भाजपा सांसद ने दानिश अली को सदन के अंदर ही ऐसा काफी कुछ कह डाला जिसे सुन वहां बैठा हर कोई चौंक गया. भाजपा सांसद ने दानिश अली को लेकर कई विवादित, असभ्य और अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया.
दानिश अली क्या बोले?
वहीं, दानिश अली ने अपने खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर स्पीकर कार्रवाई नहीं करेंगे तो वह सदन (लोकसभा) को छोड़ने पर विचार करेंगे.
न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए दानिश अली ने कहा,
“मैं सुबह से इंतजार कर रहा था स्पीकर साहब से मिलने का. वह हाउस में उपल्बध नहीं हुए. मुझे उम्मीद है कि आदरणीय स्पीकर साहब कल की घटना का संज्ञान लेते हुए जो उचित कार्रवाई होगी, वो करेंगे. मैंने नोटिस दिया है, क्योंकि सब चीज रिकॉर्ड पर हैं.”
उन्होंने कहा, “यह पहली बार हुआ है कि एक चुने हुए सांसद के खिलाफ इतनी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है. क्या आरएसएस की शाखाओं में, क्या पीएम नरेंद्र मोदी के नए भारत की प्रयोगशाला में कैडर को यही पढ़ाया जाता है.”
उन्होंने आगे कहा,
“रूह कांप जाती है वो अल्फाज सुनकर. मैं रात भर सो नहीं पाया, दिमाग की नस फटने को तैयार थी मेरी. मैं इंतजार कर रहा हूं कि करूं तो करूं क्या. जब मेरे जैसे चुने हुए व्यक्ति की स्थिति आज इस देश में ये है तो एक आम आदमी की स्थिति क्या होगी?”
बीएसपी सांसद ने कहा,
“मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा, क्योंकि ये सभ्य समाज में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.”
दानिश अली ने स्पीकर को लिखा लेटर
दानिश अली ने अपने खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर शु्क्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लेटर लिखा और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया.
अली ने लेटर में कहा है कि वह भाजपा सांसद बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं. दानिश अली का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई जरूरी है ताकि देश का माहौल और दूषित न हो.
ADVERTISEMENT