मायावती की बीजेपी से नजदीकी! कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने लगाए ये गंभीर आरोप
Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. एक तरफ जहां बीजेपी…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. एक तरफ जहां बीजेपी यूपी में मिशन 80 के तहत पार्टी संगठन को और मजबूत करने में जुटी हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ भाजपा को रोकने के लिए अपनी रणनीति बना रही है. 2024 में सपा, कांग्रेस और रालोद जैसे बड़े राजनीतिक दल एक साथ दिख रहे हैं. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती विपक्षी गठबंधन से अलग नजर आ रही हैं. वहीं बसपा की रणनीति को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है.
भाजपा के सामने सरेंडर हो गई हैं मायावती?
यूपी Tak के साथ बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने मायावती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मायावती के तमाम केसेज़ हैं जिनका फायदा भाजपा ने उठाया है।#Congress #Mayawati | @Aloksharmaaicc pic.twitter.com/acYLEhpaUR
— UP Tak (@UPTakOfficial) August 6, 2023
हमारे सहयोगी चैनल न्यूज Tak के खास कार्यक्रम ‘मंच’ में शिरकत करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि, ‘मायावती के तमाम केसेज़ हैं जिनका फायदा भाजपा ने उठाया है.’ कांग्रेस प्रवक्ता अलोक शर्मा से जब पूछा गया कि क्या विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ में मायावती शामिल होने वाली हैं कि नहीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि, ‘मायावती की भाजपा के साथ नजदीकी काफी बढ़ गई है. भाजपा सरकार ने मायावती की किसी भी केस तो अंत तक नहीं पहुंचाया और ना ही किसी भी केस में चार्जसीट फाइल की.’ कांग्रेस प्रवक्ता ने बड़ा आरोप लगाते हुए आगे कहा कि मायावती के खिलाफ इन्ही केसों का भाजपा फायदा उठा रही है. उनके उपर एक तलवार से लटकी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वहीं ओमप्रकाश राजभर पर कंग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, ‘वो पहले भाजपा में ना जाने को लेकर बड़े-बड़े बयान देते थे पर अब उनकी कोई मजबूरी रही होगी जो अब वो उनके साथ हैं.’
दरअसल, बसपा पर अक्सर ये आरोप लगता है कि वो चुनावों में बीजेपी की बी पार्टी बनकर काम कर रही है. 2022 के विधानसभा चुनाव हों या फिर निकाय चुनाव बसपा की रणनीति से सपा को नुकसान हुआ और बीजेपा का फायदा. बता दें कि पिछले कुछ चुनावों में बसपा को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. बीजेपी ने बसपा के दलित वोटबैंक में जबरदस्त सेंधमारी में कामयाबी हासिल की है. साल 2007 में जहां बसपा का वोटबैंक 30.43 था जो घटकर 2022 में सिर्फ 12.88 ही रह गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT