पीएम मोदी को चैलेंज देते हुए कांग्रेस नेता अजय राय ने स्मृति ईरानी पर की ‘विवादित टिप्पणी’
UP News Hindi: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) का विवादित बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता अजय राय…
ADVERTISEMENT
UP News Hindi: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस (Congress) के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) का विवादित बयान सामने आया है. कांग्रेस नेता अजय राय ने अमेठी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) को लेकर विवादित टिप्पणी की है. इसी के साथ अजय राय ने वाराणसी (Varanasi) संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भी चैलेंज कर दिया है.
अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि, हम मोदी को 2024 में वाराणसी में हराएगे. यह हम चैलेंज करते हैं. उन्होंने कहा कि, “मोदी जी 2014 में जब चुनाव लड़े थे तो मैंने उनके सामने 76 हजार वोट प्राप्त किए थे. इसके बाद जब वह प्रधानमंत्री बनकर चुनाव लड़े तो मैंने उनके सामने 1 लाख 54 हजार वोट पाए. इसलिए 2024 का परिणाम आपके सामने आ जाएगा.”
स्मृति ईरानी को लेकर दिया विवादित बयान
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी न्यूज़: अजय राज ने राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि, “अमेठी गांधी परिवार की सीट है. वहां से गांधी परिवार के कई सदस्य चुनाव लड़े और लोकसभा पहुंचे. अमेठी में जितने कारखाने लगे हैं वह सभी बंदी की कागार पर हैं.”
इस दौरान अजय राय ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर कहा कि, स्मृति ईरानी वहां आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं. ये सीट गांधी परिवार की सीट है और रहेगी. हम सभी कार्यकर्ताओं की मांग हैं कि वह वहां से ही चुनाव लड़े. उन्होंने आगे कहा कि, “हम मोदी-योगी और स्मृति ईरानी को हराएगे.”
ADVERTISEMENT
अमेठी: स्मृति ईरानी के साथ मंच पर कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सब मुस्कराने लगे, जानें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT