आजाद समाज पार्टी नेता चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला, घायल होने पर भीम आर्मी चीफ ने ये सब बताया

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भीम आर्मी नेता और आज़ाद समाज पार्टी – कांशीराम प्रमुख चंद्र शेखर आजाद पर जानलेवा हमला किया गया है. सहारनपुर के देवबंद इलाके में चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी पर चार राउंड फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद इस हमले में घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अस्पताल में घायल होने के दौरान भीम आर्मी चीफ ने पुलिस को पूरी घटना की सिलसिलेवार जानकारी दी है.

आज़ाद समाज पार्टी – कांशीराम प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने बताया,

‘मुझे कुछ सही से याद नहीं है, लेकिन हमारे साथियों ने पहचाना है. हमले के बाद गाड़ी आगे सहानरपुर की तरफ भागी. हाइवे की तरफ भागी. हमने यूटर्न लिया. हमारी अकेली गाड़ी थी उस समय. हमारे साथ के लोग शायद आगे-पीछे थे. हमारी गाड़ी में पांच लोग थे. हमारे साथी डॉक्टर साहब को भी शायद गोली लगी है.’

चंद्रशेखर का इलाज करने वाला डॉक्टर ने क्या बताया

चंद्रशेखर आजाद का इलाज करने वाले डॉक्टर पूरन सिंह ने बताया कि इनको पीठ में गोली लगी है. गोली महज छूकर निकल गई है. फिलहाल चंद्रशेखर आजाद खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं और उनको जिला अस्पताल सहारनपुर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं इस मामले में सहानरपुर के एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी. एक गोली उनके पास से निकल गई. वह (चंद्रशेखर आजाद) ठीक हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हरियाणा नंबर की गाड़ी पर सवार थे हमलावर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चंद्रशेकर आजाद पर हमला करने वाले हमलावर हरियाणा नंबर की गाड़ी पर सवार थे. इस गाड़ी का नंबर HR 70D 0278 बताया जा रहा है. जिस कार का नंबर आया है वो swift dezire VDI है.

चंद्रशेखर आजाद पर हमले को लेकर विपक्षी नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आई है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है.

शिवपाल ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अराजक तत्व अपने सभी हदों व सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता व अपराधियों दोनों के निशाने पर है. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हुआ जानलेवा हमला प्रदेश के खोखले हो चुके कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म है।
जाग जाओ सरकार!’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT