विपक्ष चाहे जितनी कोशिश कर ले, जनता उनके साथ नहीं, तीसरी बार बनेगी NDA की सरकार: केशव मौर्य

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

देश में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन जनता उनके साथ नहीं है. डिप्टी सीएम ने कहा कि यूपी में बीजेपी सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.

डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में लगातार तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इसको लेकर किसी के मन में कोई संशय भी नहीं होना चाहिए.

डिप्टी सीएम ने इस मौके पर कहा कि आज पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है और आज का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि आज के दिन ही हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को भी स्वीकार किया गया था. डिप्टी सीएम ने इस मौके पर देश और प्रदेश वासियों को बधाई दी है. देश को हरा भरा बनाने के लिए शुरू किए गए ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ अभियान से भी जुड़ने की अपील की है.

प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए संगम नगरी प्रयागराज में भी ‘पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ’ अभियान की शुरुआत डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने की.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी में पौधरोपण करने के बाद प्रयागराज के शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के भगवतपुर पहुंचे. जहां उन्होंने आइटीबीपी ग्राउंड में हरि शंकरी पौधा रोपकर पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया. हरि शंकरी पौधरोपण का विशेष धार्मिक महत्व है. इसमें बरगद, पीपल और पाकड़ के पौधे को एक साथ रोपित किया जाता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डिप्टी सीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की और कहा कि यह अभियान ऐतिहासिक है. जिसके बाद पूर्व मंत्री और क्षेत्रीय विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह और महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने भी पौधरोपण किया.

इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धरती को हरा भरा करने का अभियान शुरू किया है. इसके तहत ही प्रदेश में वृहद पौधरोपण का अभियान शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 33 फ़ीसदी वन क्षेत्र होना चाहिए. लेकिन अभी सिर्फ 9 फीसदी ही वन क्षेत्र मौजूद है. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरे प्रदेश में पौधरोपण का अभियान चलाया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

डिप्टी सीएम ने कहा कि आज शुरू किए गए अभियान में संगम नगरी प्रयागराज जिले में अब तक 65 लाख पौधे रोपित किए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस मानसून सीजन में प्रयागराज जिले में 75 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में 30 करोड़ से ज्यादा पौधों को रोपित किया जा रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में मंत्रिपरिषद के सभी साथी और जनप्रतिनिधि इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिस तरह से अपनी संतान के लिए परिवार के लोग अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं, उसी तरह पौधों को लगाने और उन्हें संरक्षित करने के लिए भी लोगों को आगे आना चाहिए. डिप्टी सीएम ने कहा कि 15 अगस्त को 5 करोड़ और पौधे रोपित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रयागराज जिले में भी अभी 12 लाख और पौधे रोपित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि न केवल पौधे लगाए जा रहे हैं, बल्कि उन्हें बचाने का भी काम किया जाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT