क्या BJP कराएगी जातिगत जनगणना? डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- मैं इसका विरोधी नहीं

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Up Politics: इन दिनों जातिगत जनगणना (Caste Census) को लेकर यूपी समेत देशभर में सियासी घमासान मचा हुआ है. बिहार सरकार ने जब से जातिगत जनगणना की रिपोर्ट जारी की है, तभी से सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है. विपक्ष का मानना है कि जातिगत जनगणना का ये दांव भारतीय जनता पार्टी (BJP) को भारी राजनीतिक परेशानी में डाल सकता है. दूसरी तरफ भाजपा ने भी विपक्ष के इस राजनीतिक हथियार की काट खोजना शुरू कर दिया है. इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का बड़ा बयान सामने आया है.  

केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि वह व्यक्तिगत तौर पर ऐसी जनगणना के विरोधी नहीं हैं, लेकिन विपक्ष इसके नाम पर वोट बैंक तैयार करने के सपने देख रहा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा, “मैं व्यक्तिगत तौर पर ऐसी जनगणना का विरोधी नहीं हूं, लेकिन जो लोग इसके नाम पर वोट बैंक तैयार करने के ख्वाब देख रहे हैं, उनका ख्वाब मुंगेरी लाल का हसीन सपना बनकर रह जाएगा.”

जब सत्ता में थे तब दलितों-पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया- केशव प्रसाद मौर्य

इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “ये विपक्षी दल जब सत्ता में थे, तब उन्होंने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के लिए कुछ नहीं किया. अब सत्ता में आने के लिए वे ये सारे प्रयोग कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि सत्ता से बेदखल होने के बाद यह सारा प्रयोग सत्ता में आने के लिए है. भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए ये परिवारवादी राजनीतिक दल केवल एक सूत्री एजेंडा चला रहे हैं. अगर 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बन जाएगी तो इन लोगों के खिलाफ जो अभी जांच की प्रक्रिया चल रही है, वह पूरी हो जाएगी और सजा मिलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि जातिगत जनगणना को लेकर एनडीए के कुछ गठबंधन दल भी आवाज उठाने लगे हैं. अब देखना ये होगा कि जातिगत जनगणना का मुद्दा, चुनावों में कितना अहम रोल निभाता है.

(भाषा के इनपुट के साथ)

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT