शामली में जयराम रमेश बोले- ‘भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस संगठन में नई ऊर्जा पैदा हुई है’
Bharat Jodo Yatra In UP: कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जाने वाली अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय…
ADVERTISEMENT
Bharat Jodo Yatra In UP: कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जाने वाली अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ‘विभाजनकारी’ विचारधारा से मुकाबले का जरिया करार देते हुए गुरुवार को कहा कि यह यात्रा कोई ‘इवेंट’ नहीं, बल्कि एक‘मूवमेंट’ है, जो जारी रहेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान शामली के ऊंचा गांव में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा,
“यह चुनाव जिताऊ यात्रा नहीं है, यह भारत को जोड़ने की यात्रा है. पहली बार कांग्रेस ने विचारधाराओं के मुकाबले को पहचाना है. हमें विचारधारा की जो जंग कई साल पहले लड़नी थी…आज हम इस स्थिति में हैं कि हम कह सकते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से हम विचारधारा के मुकाबले में उतरे हैं.”
जयराम रमेश
उन्होंने कहा, “इस यात्रा से कांग्रेस संगठन में नयी ऊर्जा पैदा हुई है. यह संगठन के लिए एक संजीवनी है. भारत जोड़ो यात्रा कोई इवेंट नहीं है. यह एक मूवमेंट है, जो चलता रहेगा। यह यात्रा वोट के लिए नहीं निकाली जा रही है.”
रमेश ने कहा, “चुनावों पर इस यात्रा का क्या असर होगा, यह मैं नहीं कह सकता। चुनावी राजनीति अलग है. वह हमारे संगठन पर निर्भर करता है. आरएसएस की ‘विभाजनकारी’ सोच का जहर हमारे समाज में हर कोने में पहुंच गया है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा, “भारत जोड़ो यात्रा भाषणबाजी का मौका नहीं है. समाज के अलग-अलग वर्ग-किसान, दलित, आदिवासी, महिलाएं, युवा और पूर्व सैनिक यात्रा के दौरान राहुल से मिलते हैं. उनके साथ पदयात्रा करते हैं। दोपहर में उनके साथ बैठक की जाती है. आज भी दो बैठकें होंगी. कल भी दो बैठकें हुई थीं. यह यात्रा जनता की चिंताएं समझने के लिए निकाली गई है.”
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान टी-शर्ट में घूम रहे राहुल, ब्रजेश पाठक ने कही ये ‘अजीब’ बात
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT