BJP के साथ जाने की अटकलों पर हुआ सवाल तो जयंत चौधरी ने दिखाया अपना ‘जिद्दी रूप’, कही ये बात
Jayant Chaudhary News: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज है. इसकी वजह राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के…
ADVERTISEMENT
Jayant Chaudhary News: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज है. इसकी वजह राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मुखिया जयंत चौधरी हैं. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि ‘INDIA’ गठबंधन में रहने के बावजूद जयंत अभी भी भाजपा के नेतृत्व वाले NDA में अपनी जगह तलाश रहे हैं. सियासी गलियारों में इस बात की भी चर्चा है कि वक्त आने पर जयंत NDA का दामन थाम लेंगे. अब खुद इस मुद्दे पर जयंत ने स्पष्ट जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि ‘जो लोग मुझे समझ नहीं पाए हैं, वही इस बात की चर्चा कर रहे हैं.’ वहीं, इस दौरान जयंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह डरे हुए हैं इसलिए ‘INDIA’ गठबंधन के लिए नए-नए नाम दे रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में जयंत ने कहा, “जो मुझे समझ नहीं पाए वही इसी बात की चर्चा कर रहे हैं. मैं बहुत जिद्दी आदमी हूं. जब कह देता हूं, मन बना लेता हूं…तो बदलता नहीं हूं.”
पीएम के बयान को सीरियसली न लें: जयंत
‘प्रधानमंत्री ने कहा कि वह 2024 में वापस आ रहे हैं, इसपर आप क्या कहेंगे?’ इस सवाल के जवाब में जयंत ने कहा, “पॉलिटिक्स में हर लीडर चाहता है कि मैं कॉन्फिडेंस दिखाऊं. चुनाव के समय किसी नेता से पूछा जाता है कि आपकी क्या उम्मीद है, तो वह यही कहता है कि हम सारी सीटें जीतेंगे. तो ये उसी अंदाज में दिया गया बयान है, इसे ज्यादा सीरियसली नहीं लेना चाहिए.”
‘पीएम डरे हुए हैं’
जयंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि जितना पीएम ‘INDIA’ के नए-नए नाम दे रहे हैं, इससे पता चलता है कि वह डरे हुए हैं. उन्होंने कहा, “सबका समावेश करके हम पहली बार प्रयास कर रहे हैं, मुझे पूरी उम्मीद है कि अंजाम तक बात पहुंचेगी. ‘INDIA’ का अपना एक विजन है, मुंबई में भी हम मुद्दों पर बात करेंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तो इसलिए साथ नहीं आएंगे जयंत और भाजपा?
पश्चिम यूपी के राजनीति कवर करने वाले पत्रकार आस मोहम्मद कैफ ने कहा, “भाजपा और रालोद इसलिए भी साथ नहीं आ सकते क्योंकि जो सीटें पश्चिम यूपी में जयंत मांगेंगे उनपर भाजपा का कब्जा है. ऐसे में भाजपा, रालोद के लिए अपनी सीटें नहीं छोड़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि उन्हें इस बात की फिलहाल कोई संभावना नहीं दिखती है कि जयंत भाजपा का दामन थामने वाले हैं.”
ADVERTISEMENT