कानपुर: अखिलेश यादव बोले-BJP कार्यकर्ता चाहे जितना अन्याय, लेकिन उनके घरों पर बुल्डोजर नहीं चलेगा
कानपुर में सपा चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर अपने कार्यकर्ताओं को किसी के साथ भी अन्याय और अत्याचार करने की खुली छूट देने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि वे चाहे जितना जुल्म कर लें मगर उनके घरों पर बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा.
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने एक बयान में बताया कि पार्टी मुखिया अखिलेश यादव आज कानपुर नगर के चकेरी में आयोजित ‘नेताजी मण्डल महोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए. उसके बाद उन्होंने श्यामनगर में कथित रूप से भाजपा पार्षद के पति के हमले में घायल हुए व्यवसायी सरदार अनमोल भाटिया के आवास जाकर उनसे मुलाकात की.
बयान के मुताबिक, यादव ने आरोप लगाया, ”भाजपा सरकार में अन्याय और अत्याचार चरम पर है. भाजपा को बहुत अहंकार हो गया है. वह आदमी को आदमी नहीं समझ रही है. कानपुर में दवा व्यवसायी अनमोल भाटिया को भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इतना मारा कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. उनकी आंख को नुकसान हुआ. पुलिस के सामने पिटाई हुई.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
”अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ (कतई बर्दाश्त नहीं करना) की बात करने वाली भाजपा सरकार ने अपने कार्यकर्ताओं को खुली छूट दे रखी है कि वे किसी की भी पिटाई कर दें, आंख की रोशनी छीन लें. वे जनता पर चाहे जितना अन्याय, अत्याचार करें मगर उनके घरों पर बुलडोजर नहीं चलेगा.”
यादव ने पूछा, ”सरकार ने अन्याय करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की? उनके घरों पर बुल्डोजर क्यों नहीं चलाया? क्या लखनऊ से बुलडोजर चलाने की इजाजत नहीं मिली?”
23 सितंबर की रात कानपुर में गाड़ी ओवरटेक करने पर भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला के पति अंकित शुक्ला और मेडिकल उपकरण का काम करने वाले व्यापारी अमोल दीप सिंह के बीच विवाद हो गया था.
ADVERTISEMENT
आरोप है कि इसके बाद पार्षद के पति ने अपने पांच साथियों के साथ सिंह को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनकी आंख बाहर निकल आई थी. इसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ फरार हो गया था मगर बाद में 29 सितंबर को उसने आत्मसमर्पण कर दिया था.
सपा अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में पुलिस गिरोह बनाकर लोगों पर अन्याय कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा,
ADVERTISEMENT
“सपा जाति जनगणना की मांग लगातार कर रही है. सपा हर कीमत पर जाति जनगणना कराएगी.”
उन्होंने दावा किया, “लगातार बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से आम जनता त्रस्त है और 2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी. पीडीए-पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक एकजुट होकर भाजपा का सफाया कर देंगे.”
ADVERTISEMENT