UP उपचुनाव के नतीजों पर केशव मौर्य ने सपा पर बोला हमला, अखिलेश-आजम को लेकर कही ये बड़ी बात
उत्तर प्रदेश में 23 जून को रामपुर और आजमगढ़ (Rampur-Azamgarh By-election) में हुए उपचुनाव के नतीजे रविवार, 26 जून को घोषित किए गए. बता दें…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में 23 जून को रामपुर और आजमगढ़ (Rampur-Azamgarh By-election) में हुए उपचुनाव के नतीजे रविवार, 26 जून को घोषित किए गए. बता दें कि उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समाजवादी पार्टी (SP) के दोनों ‘किलों’ पर भगवा लहरा दिया. रामपुर में घनश्याम लोधी, तो आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की जीत हुई. वहीं, अब बीजेपी के इस प्रदर्शन को लेकर यूपी तक ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से खास बातचीत की है.
डिप्टी सीएम ने कहा,
“मैं दोनों प्रत्याशियों को बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रही है. यही वजह है कि देश में गरीबों का भरपूर समर्थन हमको मिला है. यह विजय यात्रा जो जनता के आशीर्वाद से उपचुनाव से शुरू हुई है, यह आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव तक बहुत शानदार ढंग से आगे बढ़ेगी.”
केशव प्रसाद मौर्य
सपा की ओर से सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग को लेकर लगाए गए आरोपों पर उपमुख्यमंत्री मौर्य ने कहा, “सपा को जनता ने नकार दिया है, अब सपा के पास इस हार पर कहने को कुछ नहीं है. पराजय का कोई ना कोई कारण तो ढूंढना है. हमारी सरकार में 2017 से 2022 तक कई उपचुनाव हुए हैं, जिसमें कई सीटें समाजवादी पार्टी ने जीतीं. हम अपनी सीटे हार गए थे, उस समय लोकतंत्र था? अब जनता ने उनको नकार दिया है, उनके अहंकार को नकार दिया है, उनकी गुंडागर्दी को नकार कर दिया है.
यूपी विधानसभा में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से हुई नोक-झोंक पर डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव के आचरण पर किसी को भी गुस्सा आएगा. रामपुर में आजम खान ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया उसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ा. मगर यह मोदी-योगी और संगठन की जीत है. बाकी जो जैसी भाषा बोलेंगे, जनता उसका जवाब देती रहेगी.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे विरोध पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “कांग्रेस का यूपी में कोई जनाधार नहीं है. अग्निपथ जैसी योजना का विरोध करना कांग्रेस के दिवालियापन का उदाहरण है. अग्निपथ योजना लंबे समय के अध्ययन के बाद सरकार ने बनाई है. बड़ी संख्या में भर्तियों के लिए युवा आगे आ रहे हैं और कांग्रेस पीछे जा रही है.”
उपचुनाव के नतीजों पर अखिलेश बोले- ‘मतदाताओं को धमकाया गया, इसे आप चुनाव कैसे कह सकते हैं?’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT