JPNIC के गेट पर LDA ने लगाया ताला, तैनात थी फोर्स पर अखिलेश चढ़ कर फांद गए गेट, देखिए
आज यानी 11 अक्टूबर को समाजवादी चिंतक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने JPNIC का गेट बंद होने पर पुलिस की मौजूदगी में दीवार फांदकर जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav News: आज यानी 11 अक्टूबर को समाजवादी चिंतक जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने JPNIC का गेट बंद होने पर पुलिस की मौजूदगी में दीवार फांदकर जय प्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. दरअसल, मंगलवार शाम को ही LDA ने JPNIC के गेट पर ताला लगा दिया था और अखिलेश यादव को कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद अखिलेश ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ‘अब क्या माल्यार्पण के लिए भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान करना पड़ेगा. अगर भाजपा को यही मंजूर है तो यही सही.’
JPNIC पर ताला डालकर भी समाजवादियों को नहीं रोक पाई अहंकारी सरकार।
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने JPNIC में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। pic.twitter.com/RPdRWVE7NG
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2023
LDA ने ताला लगाने के पीछे दिया क्या तर्क?
आपको बता दें कि LDA ने सुरक्षा कारणों के चलते अखिलेश के कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है. वहीं, LDA ने यह भी कहा कि JPNIC में साफ-सफाई का कार्यक्रम चल रहा है, इसलिए यहां ताला लगा दिया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अखिलेश ने X पर कही ये बात
सपा चीफ अखिलेश यादव ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, “महान समाजवादी विचारक, सामाजिक न्याय के प्रबल प्रवक्ता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर अब क्या सपा को माल्यार्पण करने से रोकने के लिए ये टिन की चद्दरें लगाकर JPNIC का रास्ता रोका जा रहा है. सच ये है कि भाजपा लोकनायक जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई के खिलाफ छेड़े गए आंदोलन की स्मृति को दोहराने से डर रही है क्योंकि भाजपा के राज में तो भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोजगारी और महंगाई तब से कई गुना ज्यादा है. अब क्या माल्यार्पण के लिए भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान करना पड़ेगा. अगर भाजपा को यही मंजूर है तो यही सही.”
ADVERTISEMENT