मैनपुरी उपचुनाव: योगी के ये मंत्री चुपचाप साइकिल के लिए मांग रहे वोट? शिवपाल का दावा

अमित तिवारी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुलायम सिंह यादव नेताजी (Mulayam Singh Yadav) के निधन से रिक्त हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. उपचुनावों को लेकर भाजपा (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) आमने-सामने हैं. समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी उपचुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी डिंपल यादव  (Dimple Yadav) को मैदान में उतारा है तो वहीं भाजपा ने रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) को चुनावी मैदान में उतारा है. उपचुनाव को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी भी तेज हो गई हैं. इसी बीच चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बड़ा बयान दिया है.

शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि भाजपा ने यहां जितने भी विधायक लगाए हैं वह सभी समाजवादी पार्टी के पक्ष में ही वोट मांग रहे हैं. बता दें कि शिवपाल यादव डिंपल यादव के समर्थन में मैदान में उतर चुके हैं और लगातार लोकसभा क्षेत्र में दौरे करके जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. वह डोर टू डोर वोट भी मांग रहे हैं.

भाजपा मंत्री भी मांग रहे सपा के लिए वोट

शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि, यूपी सरकार के राज्य मंत्री असीम अरुण (Asim Arun) भी हो सकता है कि गुपचुप साइकिल यानी सपा के लिए वोट मांग रहे हो. उन्होंने आगे कहा कि, असीम अरुण का पूरा परिवार और सारे रिश्तेदार समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शिवपाल यादव ने कहा कि, आप यहां जो भी विकास देख रहे हैं वह हमारी ही सरकार ने करवाया है. दलितों के क्षेत्रों में हमें 100 प्रतिशत जन समर्थन मिल रहा है. यहां लोग समाजवादी पार्टी के पक्ष में खड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि. यह क्षेत्र हमेशा से समाजवादियों के लिए सुरक्षित रहा है और आगे भी रहेगा.

बिना मतलब के हवा बना रही भाजपा

ADVERTISEMENT

शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, भाजपा के लोग बिना मतलब के पहले से ही हवा बना रहे हैं. लेकिन यह लोग जिनता ऐसा माहौल बनाएगे उतना ही अधिक लाभ समाजवादी पार्टी को होगा. उन्होंने कहा कि, भाजपा ने जितने भी विधायक चुनाव में लगाए हैं, वह सभी गुपचुप तरीके से साइकिल के लिए ही वोट मांग रहे हैं.

मैनपुरी उपचुनाव: गुरु-शिष्य के बीच जुबानी जंग, शिवपाल के बयान पर चेले ने किया बड़ा पलटवार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT