मैनपुरी उपचुनाव: गुरु-शिष्य के बीच जुबानी जंग, शिवपाल के बयान पर चेले ने किया बड़ा पलटवार
Mainpuri Byelection 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य शिवपाल सिंह यादव…
ADVERTISEMENT
Mainpuri Byelection 2022: उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में किस्मत आजमा रहे भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य शिवपाल सिंह यादव के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें ‘स्वार्थी’ और ‘अवसरवादी’ कहना गलत है. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी, जब चाचा-भतीजा (शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव) एक साथ थे.
शाक्य ने कहा कि वह पांच साल पहले शिवपाल यादव के साथ खड़े थे, जब अखिलेश यादव के साथ सत्ता संघर्ष के दौरान कोई भी उनका (शिवपाल) साथ नहीं दे रहा था. कभी शिवपाल के करीबी माने जाने वाले शाक्य (58) ने साल 2022 की शुरुआत में उनकी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (प्रसपा) को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था.
भाजपा उम्मीदवार ने यह प्रतिक्रिया प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव द्वारा हाल ही में उन्हें महत्वाकांक्षी, अवसरवादी और स्वार्थी करार देने और उन पर चुपके से भाजपा में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद दी. अखिलेश और शिवपाल के एक बार फिर साथ आने से मैनपुरी उपचुनाव में सपा को भारी मतों से जीत मिलने के पार्टी नेताओं के दावे पर शाक्य ने ठहाका लगाते हुए कहा, “अगर वे (चाचा-भतीजा) एकजुट हुए हैं तो लोग (आम जनता) भी एकजुट हुए हैं। यह सुनिश्चित करेगा कि मैनपुरी में भाजपा को ही जीत मिले.” मैनपुरी से भाजपा उम्मीदवार के रूप में शाक्य के चयन को राजनीतिक गलियारों में शिवपाल से उनकी नजदीकियों को भुनाने की सत्तारूढ़ दल की रणनीति के रूप में देखा गया था. दरअसल, शिवपाल ने उस वक्त तक सपा प्रत्याशी के प्रति अपना समर्थन नहीं जताया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
हालांकि, भाजपा का गणित अब गड़बड़ाता नजर आ रहा है, क्योंकि शिवपाल ने अखिलेश के साथ अपने पुराने गिले-शिकवों को भुलाते हुए बहू डिंपल का समर्थन करने का भरोसा जताया है. वह डिंपल के पक्ष में धुआंधार प्रचार करते भी नजर आ रहे हैं. चुनाव पर्यवेक्षकों के मुताबिक, लगभग 17 लाख मतदाताओं वाले मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में यादवों के बाद अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के शाक्य वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है.
शाक्य ने सपा संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधित्व वाली मैनपुरी सीट पर पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव को सहानुभूति की लहर का फायदा मिलने की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि लोग अब परिवारवाद के खिलाफ खड़े हो रहे हैं. शाक्य ने दावा किया कि भाजपा आजमगढ़ और रामपुर की तरह ही मैनपुरी सीट को भी सपा से छीन लेगी.
शिवपाल पर पलटवार करते हुए शाक्य ने कहा, “मुझे स्वार्थी व्यक्ति कैसे कहा जा सकता है? मैं 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हो गया था, जब चाचा-भतीजा एक बार फिर साथ आ चुके थे.” उन्होंने कहा, “2017 में, जब कोई भी शिवपाल सिंह यादव के साथ नहीं था, तब सिर्फ रघुराज सिंह शाक्य ही थे, जो मजबूती से उनके साथ खड़े थे. 2017 में, मुझे (विधानसभा चुनाव के लिए) कोई टिकट नहीं मिला, लेकिन मैंने इस बात को दिल पर नहीं लिया। लेकिन, अब आप हमें छोड़कर फिर एक हो गए हैं.”
ADVERTISEMENT
हाल ही में जसवंत नगर में आयोजित एक रैली में डिंपल के लिए प्रचार करते हुए शिवपाल ने कहा था, “एक व्यक्ति आपके बीच घूम रहा है और वोट मांग रहा है … वह कह रहा है कि वह मेरा ‘शिष्य’ है.” उन्होंने शाक्य का नाम लिए बिना कहा था, “शिष्य तो छोड़िए, वह मेरा चेला भी नहीं है. अगर होता तो चुपके से नहीं जाता. वह महत्वाकांक्षी, स्वार्थी और अवसरवादी व्यक्ति है.”
यह पूछे जाने पर कि क्या इस उपचुनाव में भावनाओं का बोलबाला होगा, खासकर मुलायम सिंह के निधन के कारण? जवाब में शाक्य ने कहा, “सिर्फ उन्हीं के लोगों (सपा कार्यकर्ताओं) में यह भावना है। बाकी लोगों में ऐसी कोई भावना नहीं है। लोगों का भावनात्मक झुकाव उनकी तरफ नहीं है.”
मैनपुरी उपचुनाव: CM योगी के प्रचार करने को लेकर शिवपाल यादव ने उन्हें दी ये हिदायत!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT