बीएसपी सुप्रीमो मायावती बोलीं, ‘वक्त आएगा तो बता दूंगी कि मैदान में कब निकलूंगी’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मायावती ने इस दौरान अपनी चुनावी तैयारियों के बारे में जानकारी दी और सत्तारूढ़ बीजेपी संग समाजवादी पार्टी, कांग्रेस को अपने अंदाज में निशाने पर भी लिया.

मायावती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह चुनावी मैदान में कब उतरेंगी इसकी जानकारी आने वाले वक्त में दे दी जाएगी. मायावती ने अयोध्या में जमीन खरीद से जुड़े विवाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की मांग करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

बीएसपी सुप्रीमो ने बताया कि पार्टी ने गुरुवार को बीएसपी के 18 मंडल कॉर्डिनेटर और 75 जिला प्रभारियों की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में विधासभा चुनाव की तैयारी और समीक्षा होगी. सम्मेलन और कैडर बैठक पर रिपोर्ट ली जाएगी. मायावती ने कहा, ‘पार्टी की कामयाबी के लिए जरूरी दिशानिर्देश दिए जाएंगे. विरोधी पार्टियां साम दाम दंड भेद के हथकंडे से जो हवा बना रही हैं, उनके बारे में भी सचेत किया जाएगा.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा, ‘बीजेपी सपा या अन्य विरोधी पार्टियां अपनी कमियों पर पर्दा डालने के लिए पूरे चुनाव को हिंदू-मुस्लिम का रंग देने में लगी हैं. इस बार में भी कार्यकर्ताओं को बताया जाएगा, ताकि वे क्षेत्र में जाकर लोगों को सचेत करें. प्रदेश में भी जो भी विरोधी पार्टी सत्ता में रही है, उसकी जनविरोधी नीतियों को जनता को बताने के बारे में ट्रेनिंग दी जााएगी. बीएसपी सरकार की जनहित नीतियों को बारे में बताया जाएगा ताकि 2007 की ही तरह सरकार बने.’

समाजवादी पार्टी की तरफ से पिछले दिनों बीजेपी सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगाए गए थे. इस पर बीएसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘जब केंद्र में कांग्रेस सत्ता में होती है, तो यही काम करती है, अब बीजेपी केंद्र में है तो यही काम कर रही है. अब इसमें कहां तक सच्चाई है मैं नहीं कह सकती, लेकिन फोन टैपिंग को लेकर आम चर्चा है, तो हो सकता है कि सच्चाई हो.’

अयोध्या जमीन खरीद विवाद पर मायावती ने कहा, ‘ये मामला अति गंभीर है और इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. मेरी पार्टी चाहेगी कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इसमें दखल दे.’ खुद के चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर मायावती ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता मैदान पर काम कर रहे हैं, वक्त आने पर यह भी बता दिया जाएगा कि वह खुद मैदान में कब निकलेंगी.

ADVERTISEMENT

मायावती की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस यहां नीचे देखी और सुनी जा सकती है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT