उमेश पाल केस के आरोपी अतीक अहमद को UP लाने को लेकर मंत्री अनिल राजभर ने दिया बड़ा बयान

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

अतीक के बहन-बहनोई के बाद अब भांजा भी फंसा, कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, जानें इसकी क्राइम कुंडली
अतीक के बहन-बहनोई के बाद अब भांजा भी फंसा, कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, जानें इसकी क्राइम कुंडली
social share
google news

Umesh Pal Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड मामले में नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं. कोई गाड़ी पलटने की बात कह रहा है, तो कोई सभी अपराधियों को जल्द ही ढेर कर दिए जाने का दावा कर रहा है. अब इसी कड़ी में यूपी सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने बड़ा बयान दिया है. अनिल राजभर ने पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद को यूपी लाए जाने को लेकर कहा कि ‘सड़कों पर एक्सीडेंट तो होता रहता है, लेकिन हम लोग रोज प्रयास करते हैं एक्सीडेंट ना हो. कानून की रक्षा के लिए अतीक को यूपी लाया जा सकता है. कानून के लिए जो भी जरूरी कदम होंगे उठाए जाएंगे.’ आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद मुख्य आरोपी है. अतीक फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है.

राजभर ने सपा पर बोला हमला

UP Crime News: मंत्री राजभर ने कहा कि ‘समाजवादी पार्टी और उनके नेता बाल की खाल खींचने के आदी होते जा रहे हैं और विरोध के लिए विरोध करना उनका फैशन बनता जा रहा है. उत्तर प्रदेश में कानून का कितना राज है इसकी जानकारी लेनी हो तो व्यापारी समाज, किसान, युवाओं, बहन, बेटियों या आम जनता से पूछें. उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या को हुए 17 दिन बीत जाने पर मंत्री राजभर ने कहा कि ‘सरकार की मंशा जल्दबाजी की नहीं है. आरोपियों पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी.’

गौरतलब है कि संगम के परेड मैदान में सोमवार को प्रयागराज मंडल की 1126 बेटियों का विवाह कराया गया. इस मौके पर मंत्री अनिल राजभर मौजूद रहे और इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में ये बयान दिया. इस मौके पर सरकार की तरफ से 75000 की धनराशि भी दी गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT