मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस से अलग क्यों लड़ रही सपा? कमलनाथ ने बताई ये वजह

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (MP Assembly Election 2023) ने 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है. पार्टी ने सोमवार को 3 नए उम्मीदवारों के साथ 9 उम्मीदवारों को लिस्ट जारी की. बता दें विपक्षी पार्टियों का गठबंधन INDIA के घटक दल कांग्रेस के बाद समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की. पहले कांग्रेस ने एमपी के लिए 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. फिर शाम तक समाजवादी पार्टी ने भी टिकटों की घोषणा कर दी.

कमलनाथ ने कही ये बात

वहीं समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवारों के नाम सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है. कमलनाथ ने कहा कि, ‘देखिये तरह-तरह की बातचीत हुई उनसे. हम चाहते हैं कि सपा हमारा साथ दे बीजेपी को हराने के लिए और इसमें उनकी भी दिलचस्पी है. मैं अखिलेश यादव को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनका उदेश्य बीजेपी को हराने का है. उन्होंने खुद मुझे कहा हम मिलकर हराना चाहते हैं.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आगे कहा कि, ‘हमें भी अपनी स्थानीय स्थिति देखनी है. इसमें कुछ पेंच फंस जाते हैं. क्योंकि जो कैंडिडेट है अगर वो कहते हैं कि हम आपके कैंडिडेट को टिकट देते हैं तो हमारा कैंडिडेट कहता है कि मैं सपा के टिकट पर नहीं लडूंगा, तो क्या करें? तो ऐसी कुछ बाते आ जाती हैं. यह प्रैक्टिकल बातें हैं.’

सपा और कांग्रेस के बीच दरार?

दरअसल, समाजवादी पार्टी ने एमपी की जिन सात सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, उसमें से चार पर कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवारों भी उतार दिए हैं. सपा ने भी फिर नौ और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. ऐसी चर्चाएं थी कि सपा और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेगी. लेकिन अब कांग्रेस और सपा खुद ही आमने-सामने आ चुके हैं. कांग्रेस और सपा के चार सीटों पर आमने-सामने आने के बाद अब नजर इस पर है कि दोनों ही दलों में खटास बढ़ेगी या बात बनेगी. सपा ने जिन 8 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें दो कांग्रेस के पास और पांच भाजपा के पास हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT