नेताजी का अंतिम संस्कार आज, सैफई में समर्थकों की भीड़, ये नेता हो सकते हैं शामिल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 साल की उम्र में बीते सोमवार को निधन हो गया. सपा संरक्षक का अंतिम संस्कार आज उनके गांव सैफई (Saifai) में किया जाएगा. इसको लेकर सैफई में तैयारियां तेजी के साथ की जा रही है. आपको बता दें कि सपा संरक्षक पिछले कई दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. उनकी सेहत को लेकर काफी दिनों से चिंता बनी हुई थी. मुलायम सिंह यादव को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए आज कई राजनीतिक हस्तियां सैफई पहुंच सकती हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं. उनके आने की भी चर्चा चल रही है. इसी के साथ मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला भी सैफई जा सकते हैं. माना जा रहा है कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए आज सैफई आ सकते हैं.

समाजवादी पार्टी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सुबह 10 बजे मेला ग्राउड पर रखा जाएगा और उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे किया जाएगा. बीते सोमवार को ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को सैफई ले जाया गया था. अपने नेताजी के आखिरी दर्शन करने के लिए पूरा सैफई उमड़ पड़ा है. आपको यह भी बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राष्ट्रपति मुर्मू समेत पीएम ने जताया दुख

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति मुर्मू ने दुख जताया. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलायम सिंह यादव के साथ अपनी कई तस्वीरे साझा करते हुए उन्हें याद किया और कहा कि मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए नेता थे. वह बहुत विनम्र थे. मुलायम सिंह जी लोगों की समस्याओं को लेकर काफी संवेदनशील थे. पीएम मोदी ने आगे कहा कि मुलायम सिंह जी ने रक्षा मंत्री रहते भारत की मजबूती के लिए काम किया और वह आपातकाल के दौरान भी लोकतंत्र के एक प्रमुख सैनिक थे.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री बने तो वहीं उन्होंने देश के रक्षा मंत्री का पद भी संभाला.

यादव वंश वृक्ष: देश की ताकतवर राजनीतिक फैमिली रहा मुलायम का कुनबा, फूट भी रही चर्चा में

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT