जेवर एयरपोर्ट: अखिलेश का BJP पर हमला, कहा- विकास दिखाने को पड़ोसी देश की तस्वीर दिखा रहे
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA या जेवर एयरपोर्ट) के शिलान्यास के बाद जहां बीजेपी इसे अपने विकास कार्य के रूप में पेश कर रही है, वहीं…
ADVERTISEMENT
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA या जेवर एयरपोर्ट) के शिलान्यास के बाद जहां बीजेपी इसे अपने विकास कार्य के रूप में पेश कर रही है, वहीं विपक्ष सियासी निशाने भी साध रहा है. ताजा मामला कथित तौर पर चीन के एयरपोर्ट की तस्वीर को जेवर एयरपोर्ट के रूप में शेयर करने के आरोपों से जुड़ा हुआ है. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सुनने में आया है कि अपना विकास दिखाने के लिए पड़ोसी देश, जिसने हमारी सीमा में गांव बसाने का काम किया है, उसकी तस्वीरें दिखा रहे हैं.
अखिलेश ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान ये बात कही है. असल में समाजवादी पार्टी (एसपी) सुप्रीमो अखिलेश यादव से उनके एक ट्वीट के संबंध में सवाल पूछा जा रहा था. अखिलेश यादव ने 25 नवंबर को एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में एक The Lallantop.com की पड़ताल का स्क्रीनशॉट था, जिसपर लिखा है कि बीजेपी नेताओं ने चीन के एयरपोर्ट की फोटो को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का बताया. अखिलेश ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘भाजपा के झूठे काम की हर तस्वीर उधार है फिर झूठा काम करनेवालों की कैसे सोच ईमानदार है.’
भाजपा के झूठे काम की हर तस्वीर उधार है
फिर झूठा दावा करनेवालों की कैसे ‘सोच ईमानदार’ है। pic.twitter.com/vYBjZw7Lq0— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 25, 2021
अखिलेश ने योगी सरकार पर कसा तंज
अखिलेश ने अपने इस ट्वीट के संबंध में न्यूज एजेंसी से कहा कि ‘फिलहाल की सरकार कमाल की है. अपना विकास दिखाने के लिए कभी कोलकाता के फ्लाईओवर की तस्वीर दिखाती है, तो कभी अमेरिका की फैक्ट्रियों की. अब सुनने में आ रहा है कि पड़ोसी देश, जिसने हमारी सीमा में गांव बसाने काम किया है, उसकी तस्वीरें दिखा रहे हैं. बीजेपी का विकास केवल विज्ञापन है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सिर्फ अखिलेश यादव ने नहीं बल्कि इस मामले को लेकर यूपी कांग्रेस भी योगी सरकार पर निशाना साध रही है. कांग्रेस ने पहले 25 नवंबर को कथित सोशल मीडिया पोस्टों का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बीजेपी नेताओं के हैंडल्स दिख रहे हैं. इसे शेयर करते हुए यूपी कांग्रेस ने लिखा, ‘वे कभी कलकत्ता का फोटो इस्तेमाल करेंगे, कभी आंध्र-तेलंगाना का, कभी बीजिंग का. योगी-मोदी की डबल इंजन सरकार पांच साल में ऐसा कुछ भी नहीं कर पाई जो दिखाया जा सके. सोचिए, विकास दिखाने के लिए बीजिंग तक का फोटो इस्तेमाल करने वाले ठग इस देश का क्या भला कर सकते हैं?’
वे कभी कलकत्ता का फोटो इस्तेमाल करेंगे, कभी आंध्र-तेलंगाना का, कभी बीजिंग का। योगी-मोदी की डबल इंजन सरकार पांच साल में ऐसा कुछ भी नहीं कर पाई जो दिखाया जा सके। सोचिए, विकास दिखाने के लिए बीजिंग तक का फोटो इस्तेमाल करने वाले ठग इस देश का क्या भला कर सकते हैं? pic.twitter.com/moMCZTpZym
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 25, 2021
फिर अगले दिन यानी 26 नवंबर को कांग्रेस ने दो और ट्वीट कर बीजिंग की तस्वीर शेयर करने का आरोप लगाया.
ADVERTISEMENT
आप क्रोनोलॉजी समझिए-
बिना वैकेंसी दुर्गेश चौधरी को लेखपाल बनाया और पकड़े गए।
कोलकाता के फ्लाईओवर की तस्वीर इस्तेमाल की और पकड़े गए।
आंध्र-तेलंगाना के बांध की तस्वीर इस्तेमाल की और पकड़े गए।
इस बार का कारनामा सर'हद' पार कर गया। बीजिंग की तस्वीर इस्तेमाल की और फिर पकड़े गए।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 25, 2021
विज्ञापन में दिखा रहे हैं कलकत्ता का फ्लाईओवर
किसी रोज कह देंगे बांदा में पड़ता है मानसरोवर
चीनी एयरपोर्ट दिखाकर रचा झूठ का मायाजाल
इक फर्जी लेखपाल बनाया, वह भी निकल लिया नेपाल
साधु-संत का ओढ़ के चोला रोज पीटते झूठ की ढोल
जनता लेकिन होशियार है, हरदम खुल जाती है पोल— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 26, 2021
क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 25 नवंबर 2021 को जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया. आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रथम चरण के विकास के लिए 1,334 हेक्टयर (लगभग 3,300 एकड़) भूमि का अधिग्रहण किया गया है. इसके निर्माण के लिए ग्लोबल बिडिंग के माध्यम से ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी का चयन किया गया है.
अब कथित तौर पर इसके प्रमोशन के दौरान चीन के एयरपोर्ट की तस्वीर शेयर किए जाने पर बवाल मचा हुआ है. इंडिया टुडे और The Lallantop.com ने इसे लेकर पड़ताल भी की है.
ADVERTISEMENT
हमें यह तस्वीर राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार (माध्यमिक शिक्षा विभाग) और चंदौसी विधायक गुलाब देवी के ट्विटर हैंडल पर भी मिली है. इसका स्क्रीनशॉट यहां नीचे देखा सकता है.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का एक प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वायरल तस्वीर का इस्तेमाल है.
इंडिपेंडेंट फैक्ट चेकर्स के मुताबिक यह वायरल तस्वीर चीन के दाक्सिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है.
ADVERTISEMENT