महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं लेकिन आरक्षण के अंदर आरक्षण हो : समाजवादी पार्टी

भाषा

ADVERTISEMENT

महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं लेकिन आरक्षण के अंदर आरक्षण हो : समाजवादी पार्टी
महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं लेकिन आरक्षण के अंदर आरक्षण हो : समाजवादी पार्टी
social share
google news

Women reservation bill: राज्यसभा में बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) ने कहा कि वह लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के प्रावधान वाले विधेयक के खिलाफ नहीं है लेकिन उसकी मांग आरक्षण के अंदर आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की है.

लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने के प्रावधान वाले ‘संविधान (एक सौ अट्ठाईसवां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर उच्च सदन में हुई चर्चा में भाग लेते हुए सपा सदस्य जया बच्चन ने कहा कि उनकी पार्टी महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं है लेकिन उसकी कुछ शर्तें हैं. उन्होंने कहा कि ये वहीं शर्तें हैं, जिनका जिक्र अन्य दल कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की मांग है कि आरक्षण के अंदर आरक्षण की व्यवस्था हो और 15-20 प्रतिशत सीटें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) महिलाओं खासकर मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षित हों. उन्होंने कहा कि 2010 में जब राज्यसभा में महिला आरक्षण विधेयक आया था तो सुषमा स्वराज, बृंदा कारत जैसे नेताओं का लंबा भाषण हुआ. उन्होंने कहा कि जब विधेयक पारित हो गया तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) आपस में गले मिले लेकिन गाली उनकी पार्टी सपा को दी गई.

जया बच्चन ने कहा कि सपा आज भी इस विधेयक के विरोध में नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नीत सरकार वास्तव में गंभीर है तो उन्हें आगामी चुनाव में 33 प्रतिशत टिकट अल्पसंख्यकों खासकर मुस्लिम महिलाओं को देना चाहिए. उन्होंने कहा कि तीन तलाक के मुद्दे पर सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के प्रति काफी हमदर्दी दिखायी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि अगर सरकार वास्तव में इसे लागू करना चाहती है तो उसे इस विधेयक को पारित कराना चाहिए और सिर्फ प्रचार के लिए ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा नीत इस सरकार की आदत है कि वे खूब प्रचार करते हैं और लोग उनके प्रचार एवं वीडियो देख-देख कर तंग आ गए हैं.

आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने आरोप लगाया कि यह सरकार महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े कई मुद्दों पर चुप रही. उन्होंने कहा कि जब इस विधेयक के कानून बनने में देर होगी तो इसे अभी पारित करने की क्या जल्दबाजी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि विधेयक के रास्ते में अड़चन तैयार की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT