‘अखिलेश यादव के घर में आधे शूद्र, आधे क्षत्रिय…’ – ओपी राजभर ने कह दी बड़ी बात

दुर्गाकिंकर सिंह

ADVERTISEMENT

akhilesh yadav
akhilesh yadav
social share
google news

Uttar Pradesh News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) और ‘शूद्र’ वाली पॉलिटिक्स के जरिए जातीय गोलबंदी की रणनीति तैयार करते दिख रही है. वहीं सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने ‘शूद्र’ पॉलिटिक्स अखिलेश यादव पर एक बार फिर हमला किया है. राजभर ने शुक्रवार को मऊ में मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘उनके घर में आधा लोग शूद्र हैं और आधे लोग क्षत्रिय हैं.

बता दें कि पिछले दिनों यूपी विधानसभा में अखिलेश यादव ने कहा था, ‘मैंने रामचरितमानस के बारे में नहीं पूछा था. मैंने कहा था कि नेता सदन बताएं कि शूद्र क्या है. उन्होंने कहा कि यही शूद्र अगर आपके ढाल नहीं बने तो आप सत्ता में कभी नहीं आ सकते हैं.’

ओपी राजभर ने लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर अखिलेश के गठबंधन पर सवाल उठाया और तंज कसते हुए कहा कि तमिलनाडु , बंगाल और दिल्ली से गठबंधन कर उत्तर प्रदेश के मऊ में उनको एक भी वोट नहीं मिलने वाला है. उनको अगर गठबंधन ही करना है तो प्रदेश के बसपा और जदयू से करना चाहिए. अगर ऐसा करते है तो उनको कुछ लाभ मिलता. राजभर ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में केसीआर कितना वोट आकर दिलाएंगे. ममता और केजरीवाल आकर मऊ में कितना वोट दिलाएंगे.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राजभर ने दिया ये चैलेंज

वहीं महिला आरक्षण के सवाल पर ओपी राजभर ने कहा कि हमने जितना भीड़ महिलाओं की मऊ में उनको घर से बाहर निकाल कर जुटाया है, उतना अगर कोई राजनैतिक दल इकट्ठा कर ले तो मैं राजनीति करना छोड़ दूंगा. महिलाओं को घर से निकालने के लिए बहुत हाथ-पैर जोड़ना पड़ता है और कहना पड़ता है कि यह लड़ाई आप ही की है. राजभर ने आगे कहा कि सरकार बहुमत में है तो वह नहीं डरेगी. कमजोरों को और भी दबाया जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT