ओपी राजभर ने दिया बड़ा बयान, विपक्ष और भाजपा को लेकर कही ये बात, अखिलेश यादव को यूं घेरा
UP Political News: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने फिर एक…
ADVERTISEMENT
UP Political News: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभापसा) के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने फिर एक बार बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यूपी तक से बातचीत में दावा करते हुए कहा है कि ‘भाजपा का ऑप्शन अभी तक विपक्ष तैयार नहीं कर पा रहा है और आज की तारीख में विपक्ष के लिए दिल्ली बहुत दूर है.’
सुभापसा मुखिया ने कहा,
“यूपी की बात करें तो आज की तारीख में बसपा कहां खड़ी है? बसपा सरकार नहीं बना सकती दिल्ली में, सपा नहीं बना सकती, आरजेडी-जदयू नहीं बना सकती…इनको लामबंद होना पड़ेगा. अभी एकजुटता का कोई रूप तो दिखा नहीं है.”
ओम प्रकाश राजभर
ओपी राजभर ने आगे कहा, “आज की तारीख में जिस तरह विपक्ष बिखरा हुआ है, अभी दिल्ली बहुत दूर है. भाजपा का ऑप्शन विपक्ष अभी तैयार नहीं कर पा रहा है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अभी बीते दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने DGP मुख्यालय में चाय पीने से मना कर दिया था. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा था कि हो सकता है कि उन्हें चाय के साथ उन्हें जहर दे दिया जाए. अब इसी मुद्दे पर सुभापसा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव जी को पहले अपनी सिक्योरिटी हटा देनी चाहिए, अगर पुलिस विभाग के ऊपर उन्होंने इस तरह का आरोप लगाया है. जब भरोसा नहीं है, तब सुरक्षा पर कैसे भरोसा है. उसी पुलिस को साथ लेकर क्यों चलते हैं? नहीं चलना चाहिए.”
बस्ती: सपा के कद्दावर नेता राम ललित चौधरी ओम प्रकाश राजभर की SBSP में हुए शामिल
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT