बेंगलुरु महाबैठक: जुटेगा विपक्षी दलों का जमावड़ा, अखिलेश-जयंत भी होंगे शामिल! बनेगी ये रणनीति
UP Politics: मिशन 2024 के लिए विपक्षी दलों ने कमर कस ली है. सभी विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि उनका इरादा भारतीय…
ADVERTISEMENT
UP Politics: मिशन 2024 के लिए विपक्षी दलों ने कमर कस ली है. सभी विपक्षी दलों ने साफ कर दिया है कि उनका इरादा भारतीय जनता पार्टी को रोकना है. विपक्षी एकता और महागठबंधन को मजबूत करने के लिए अब विपक्षी दलों के नेता बेंगलुरु में जुटने शुरू हो गए हैं. बता दें कि विपक्षी दलों की दूसरी महाबैठक आज यानी सोमवार और कल यानी मंगलवार को बेंगलुरु में होने जा रही है.
इस बैठक में उतर प्रदेश के सियासी चेहरे भी दिखेंगे. बता दें कि समाजवादी पार्टी प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) इस बैठक में शामिल होने के लिए बेंगलुरु जाएंगे. इसी के साथ राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary News) भी विपक्षी दलों की इस महाबैठक में हिस्सा लेने बेंगलुरु जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले विपक्षी दलों की महाबैठक बिहार की राजधानी पटना में हुई थी. इस बैठक में सपा चीफ अखिलेश तो पहुंचे थे. मगर जयंत चौधरी ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया था.
बैनर पर भी अखिलेश और जयंत के फोटो
विपक्षी दलों की होने जा रही इस महाबैठक को देखते हुए बेंगलुरु में भी तैयारियां जोरो पर चल रही है. विपक्षी नेताओं के स्वागत के लिए जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं. इन बैनरों पर विपक्षी दलों के प्रमुखों का चेहरा दिख रहा है. बता दें कि अखिलेश और जयंत को भी इस बैनर में जगह दी गई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
#WATCH | The second join opposition meeting to begin in Bengaluru, Karnataka today. Posters of Opposition leaders, including AAP’s national convener and Delhi CM Arvind Kejriwal, put up at the venue. pic.twitter.com/Vb0PWiRcCf
— ANI (@ANI) July 17, 2023
बनेगी अहम रणनीति
माना जा रहा है कि इस बैठक में विपक्षी दल लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्षी एकता के लिए कुछ बड़े और अहम फैसले ले सकते हैं. पटना में हुई बैठक में आपसी चर्चा की गई थी और रणनीति बनाई गई थी. मगर बेंगलुरु में होने जा रही इस बैठक में विपक्षी दल मिलकर किसी कुछ बड़े फैसले ले सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT