‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान टी-शर्ट में घूम रहे राहुल, ब्रजेश पाठक ने कही ये ‘अजीब’ बात
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) उत्तर प्रदेश में पहुंच गई है. इस यात्रा के दौरान राहुल…
ADVERTISEMENT
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) उत्तर प्रदेश में पहुंच गई है. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी की टी शर्ट भी चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल राहुल इतनी सर्दी में भी हाफ टी शर्ट पहन कर यात्रा कर रहे हैं. अब इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने राहुल गांधी और उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को लेकर बड़ा बयान दिया है.
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक राहुल गांधी के टी शर्ट और खुद जैकेट पहनने को लेकर बोले कि, “हम मनुष्य हैं. हमें ईश्वर ने इस तरह की प्रतिरोधक क्षमता नहीं दी है. हम लोग हर मौसम के अनुसार कपड़े पहनते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी किस प्रकार के विटामिन लेते हैं, इस को लेकर मैंने कोई लोगों से चर्चा की है. आखिर क्यों ऐसा हुआ है कि इतनी ठंड में भी आदमी बिना ज्यादा कपड़ों के घूम रहा है. मैंने इस बात को लेकर मेडिकल जगत के कई लोगों से बात की है.
बोले- वह आम इंसान नहीं हैं
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बोला कि, “राजा-महाराजा जनता से उल्ट काम करते हैं. राहुल ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह आम इंसान नहीं हैं. वह राजा-महाराजा की तरह ही व्यवहार करते हैं.”
इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि, किसी भी बड़े अधिकारी के दफ्तर में जाएं तो वह 14 डिग्री और 15 डिग्री टेंपरेचर कर कर बैठा रहता है, जबकि 24 या 25 में भी काम चल सकता है. मगर वह तब भी गर्मी में सूट और टाई लगाए बैठा रहता है.
शोध हो रहा है
ADVERTISEMENT
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि, “ हमने चिकित्सा जगत के लोगों से बात की है. इतनी ठंड के मौसम में जब पारा 4 डिग्री, 2 डिग्री पर है. सभी लोग जैकेट और कोट पहनकर मफलर लगाकर घूम रहे हैं तो कोई टी शर्ट में कैसे घूम रहे.” उन्होंने आगे कहा कि, इस शोध की रिपोर्ट जैसे ही मेरे सामने आएगी मैं आपको बताऊंगा.
यात्रा को कोई मतलब नहीं
ADVERTISEMENT
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आगे कहा कि, “राहुल गांधी की यात्रा का कोई मतलब नहीं है. बगैर उद्देश्य के जो भी यात्रा निकली है और बुरी तरीके से फ्लॉप रही है. यूपी में वैसे भी किनारे-किनारे निकल कर जा रहे हैं. अमेठी को ठोकर मारकर वायनाड चले गए थे. एक रायबरेली बची है वह भी गवा देंगे.”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने दिया जवाब
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के इस बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, “ये बात ब्रजेश पाठक नहीं भाजपा बोल रही है. बीजेपी पहले अपने लोगों की जांच कराए. भाजपा बैकफुट पर जा चुकी है. भाजपा तमाम कोशिश के बाद भी राहुल जी को नहीं घेर पा रही है.”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि, “राहुल जी को गर्मी लगना या ना लगना इसलिए मायने नहीं रखता क्योंकि वह देश के लिए जी रहे हैं. राहुल जी को इसलिए ठंड नहीं लग रही है क्योंकि वह देश को बचाना चाहते हैं. देश के अंदर फैली अराजकता खत्म करना चाहते हैं.”
उन्होंने आगे बोला कि, शोध उनका कराओं जो महापुरुष बर्फीले इलाके में तपस्या कर रहे हैं. शोध उनका कराओ जिनके नाम पर तुम जनता को लूट रहे हो. जनता के अंदर भड़काऊ चीजें भर रहे हो, जोकि आरएसएस का काम है. राहुल जी को मौसम से कोई फर्क नहीं पड़ता. अगर ब्रजेश पाठक को कोई परेशानी है तो आरएसएस के जीवाणु चेक करा लें.
शामली के ऐलम गांव से आगे बढ़ी ‘भारत जोड़ो यात्रा’, प्रियंका फिर शामिल न हो सकीं, जानिए
ADVERTISEMENT